advertisement
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक फोटो इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही है, जिसमें वो लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े हैं.
क्या है दावा ?: X प्लेटफॉर्म पर लोकसभा सांसद कंगना रनौत के नाम वाले एक फैन अकाउंट ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "यह कुर्सी का लालच भी, क्या-क्या नहीं करवाता इंसान से??
क्या ये तस्वीर असली है? : नहीं, फोटो को इस तरह से एडिट किया गया है, जिससे लगे कि ठाकरे, राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े हैं. असली तस्वीर में दोनों को फोटो खिंचवाने के लिए अगल-बगल खड़े देखा जा सकता है.
हमें सच्चाई कैसे पता चली ? : हमने वायरल फोटो पर गूगल लेंस सर्च किया, जिससे हमें टाइम्स नाउ के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पब्लिश हुईं कुछ तस्वीरें मिलीं.
इस पोस्ट को 7 अगस्त को शेयर किया गया था. इसमें ठाकरे को राहुल गांधी के बगल में खड़े देखा जा सकता है, और गांधी ने इस फोटो में हाथ में फूलों का गुलदस्ता पकड़ा हुआ है.
कैप्शन में लिखा है, "महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ लोकसभा में विपक्ष के नाता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दिल्ली में मुलाकात की."
पोस्ट में इन तस्वीरों का सोर्स अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) दिया गया है.
टीम वेबकूफ को ये तस्वीरें कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मिलीं. बाकी तस्वीरों के साथ इस तस्वीर को 7 अगस्त को शेयर किया गया था.
ये साफ देखा जा सकता है कि उद्धव ठाकरे ने इसमें अलग रंग के कपड़े पहने हैं. वहीं वायरल तस्वीर में वो अलग रंग के कपड़ों में देखे जा सकते हैं.
दोनों तस्वीरों की तुलना: हमने वायरल फोटो की तुलना कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई फोटो से की, और पाया कि फोटो से छेड़छाड़ की गई है, जिससे ये दिखाया जा सके कि उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े हैं.
ठाकरे की ये तस्वीर कहां से आई?: हमने केवल ठाकरे की फोटो पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमे रेडिफ पर पब्लिश हुई एक रिपोर्ट मिली.
इस फोटो का सोर्स न्यूज एजेंसी ANI को दिया गया है, और इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "उद्धव ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल के माता-पिता, गीता देवी और गोबिंद राम केजरीवाल से मुलाकात की
इस तस्वीर को 8 अगस्त को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी पब्लिश किया गया था.
निष्कर्ष: ये साफ है कि भ्रामक दावा करने के लिए उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी की फोटो से छेड़छाड़ की गई है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.).
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)