advertisement
सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी में गुलेल पकड़े एक शख्स की फोटो शेयर की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि युगांडा के एक नवनियुक्त पुलिस स्पोक्सपर्सन ने ''बेकार के सवाल पूछने के लिए एक रिपोर्टर को मारा.''
क्विंट की वेबकूफ टीम ने पाया कि ये फोटो 2021 की है, जब युगांडा पुलिस फोर्स (UPF) के स्पोक्सपर्सन फ्रेड इनैंगा पत्रकारों को जब्त किए गए अवैध फैक्ट्री-निर्मित गुलेल दिखा रहे थे. साथ ही वो ये भी दिखा रहे थे कि उनका इस्तेमाल कैसे किया जाता रहा है.
इस फोटो को भारत में पूर्व डच राजदूत फोंस स्टोलिंगा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस कैप्शन से शेयर किया है, "युगांडा के नवनियुक्त पुलिस प्रवक्ता ने बेमतलब सवाल पूछने के लिए समाचार रिपोर्टर को गुलेल से मारा."
फोटो को ध्यान से देखने पर, हमें फोटो के दाईं ओर किनारे सबसे नीचे 'URN' वॉटरमार्क दिखा.
हमने फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 14 अप्रैल 2021 को 'Uganda Radio Network' नाम की एक वेबसाइट पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. इसमें भी फोटो के दाएं कोने में URN लोगो देखा जा सकता है.
फोटो में दिख रहे पुलिस अधिकारी की पहचान 'पुलिस प्रवक्ता फ्रेड इनैंगा' के तौर पर की गई थी.
आर्टिकल में बताया गया था कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कैसे युगांडा में फैक्ट्री में बनाए गए गुलेल की खेप अवैध रूप से आयात की जा रही हैं.
यहां से क्लू लेकर, हमने गूगल पर सर्च किया और हमें 12 अप्रैल 2021 को UPF की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज मिली. इसमें गुलेल के साथ इनंगा की साफ फोटो थी.
इसमें बताया गया था कि क्राइम इंटेलिजेंस निदेशालय ने अपने खुफिया अभियानों के दौरान कई फैक्ट्री निर्मित गुलेल जब्त की थीं, जिनका इस्तेमाल संभवत: हिंसा के लिए किया जा सकता था.
इसके अलावा, हमें युगांडा की सार्वजनिक प्रसारण सेवा, UBC Television Uganda के यूट्यूब चैनल पर इनैंगा की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडयो मिला.
वीडियो में उनकी पहचान UPF के प्रवक्ता फ्रेड इनैंगा के रूप में हुई है, जहां उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जिनके पास फैक्ट्री निर्मित गुलेल हैं, उन्हें सरेंडर कर देना चाहिए.
मतलब साफ है, एक फोटो जिसमें युगांडा पुलिस का प्रवक्ता अवैध गुलेल के बारे में बात करता देखा जा सकता है, सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ''युगांडा के एक नवनियुक्त प्रवक्ता ने एक रिपोर्टर पर इसका इस्तेमाल किया.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)