Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019युगांडा पुलिस प्रवक्ता ने बेकार का सवाल पूछने पर रिपोर्टर को नहीं मारा गुलेल से

युगांडा पुलिस प्रवक्ता ने बेकार का सवाल पूछने पर रिपोर्टर को नहीं मारा गुलेल से

फोटो में युगांडा पुलिस फोर्स के प्रवक्ता जब्त किए गए अवैध रूप से निर्मित गुलेल दिखा रहे थे.

अर्पिता घोष
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>फोटो में युगांडा पुलिस फोर्स के स्पोक्सपर्सन जब्त किए गए अवैध रूप से निर्मित गुलेल दिखा रहे थे.</p></div>
i

फोटो में युगांडा पुलिस फोर्स के स्पोक्सपर्सन जब्त किए गए अवैध रूप से निर्मित गुलेल दिखा रहे थे.

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी में गुलेल पकड़े एक शख्स की फोटो शेयर की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि युगांडा के एक नवनियुक्त पुलिस स्पोक्सपर्सन ने ''बेकार के सवाल पूछने के लिए एक रिपोर्टर को मारा.''

क्विंट की वेबकूफ टीम ने पाया कि ये फोटो 2021 की है, जब युगांडा पुलिस फोर्स (UPF) के स्पोक्सपर्सन फ्रेड इनैंगा पत्रकारों को जब्त किए गए अवैध फैक्ट्री-निर्मित गुलेल दिखा रहे थे. साथ ही वो ये भी दिखा रहे थे कि उनका इस्तेमाल कैसे किया जाता रहा है.

दावा

इस फोटो को भारत में पूर्व डच राजदूत फोंस स्टोलिंगा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस कैप्शन से शेयर किया है, "युगांडा के नवनियुक्त पुलिस प्रवक्ता ने बेमतलब सवाल पूछने के लिए समाचार रिपोर्टर को गुलेल से मारा."

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

'Fully Vaxxed G!' नाम के एक ट्विटर यूजर ने 12 मार्च को इस फोटो को शेयर कर यही कैप्शन दिया था (आर्काइव यहां देखें). आर्टिकल लिखते समय तक इस ट्वीट को 26,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किए गए इस पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को ध्यान से देखने पर, हमें फोटो के दाईं ओर किनारे सबसे नीचे 'URN' वॉटरमार्क दिखा.

URN वॉटरमार्क लिखा देखा जा सकता है

(फोटो: Altered by The Quint)

हमने फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 14 अप्रैल 2021 को 'Uganda Radio Network' नाम की एक वेबसाइट पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. इसमें भी फोटो के दाएं कोने में URN लोगो देखा जा सकता है.

फोटो में दिख रहे पुलिस अधिकारी की पहचान 'पुलिस प्रवक्ता फ्रेड इनैंगा' के तौर पर की गई थी.

आर्टिकल में बताया गया था कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कैसे युगांडा में फैक्ट्री में बनाए गए गुलेल की खेप अवैध रूप से आयात की जा रही हैं.

'URN' लोगो को दाईं तरफ देखा जा सकता है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/वेबसाइट/Altered by The Quint)

यहां से क्लू लेकर, हमने गूगल पर सर्च किया और हमें 12 अप्रैल 2021 को UPF की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज मिली. इसमें गुलेल के साथ इनंगा की साफ फोटो थी.

इसमें बताया गया था कि क्राइम इंटेलिजेंस निदेशालय ने अपने खुफिया अभियानों के दौरान कई फैक्ट्री निर्मित गुलेल जब्त की थीं, जिनका इस्तेमाल संभवत: हिंसा के लिए किया जा सकता था.

ये प्रेस रिलीज 12 अप्रैल 2021 को जारी की गई थी

(फोटो: स्क्रीनशॉट/UPF)

इसके अलावा, हमें युगांडा की सार्वजनिक प्रसारण सेवा, UBC Television Uganda के यूट्यूब चैनल पर इनैंगा की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडयो मिला.

वीडियो में उनकी पहचान UPF के प्रवक्ता फ्रेड इनैंगा के रूप में हुई है, जहां उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जिनके पास फैक्ट्री निर्मित गुलेल हैं, उन्हें सरेंडर कर देना चाहिए.

मतलब साफ है, एक फोटो जिसमें युगांडा पुलिस का प्रवक्ता अवैध गुलेल के बारे में बात करता देखा जा सकता है, सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ''युगांडा के एक नवनियुक्त प्रवक्ता ने एक रिपोर्टर पर इसका इस्तेमाल किया.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT