advertisement
सोशल मीडिया पर Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath की तरह दिखने वाले एक शख्स की फोटो शेयर की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि फोटो में दिख रहे शख्स मुख्यमंत्री के बड़े भाई हैं.
दावे में ये भी कहा गया है कि भाई के इतने ऊंचे पद पर होने के बावजूद सीएम के बड़े भाई चाय बेचते हैं. ये दावा ऐसे समय पर किया जा रहा है जब यूपी में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. ऐसा ही एक दावा इससे पहले 2019 में भी वायरल हुआ था.
हमने पाया कि ये दावा झूठा है. हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से फोटो में दिख रहे शख्स से जुड़ी जानकारी की जांच नहीं कर पाए, लेकिन हमने वायरल फोटो में दिख रहे शख्स की तुलना सीएम के तीनों भाइयों से की. हमें सीएम के तीनों भाइयों और वायरल फोटो में दिख रहे शख्स में काफी अंतर दिखा.
फोटो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है: "हमारे यहां तो चाचा भी विधायक बन जाएं तो, खानदान पावर में आ जाता है देश के सबसे बड़े राज्य के CM होने के बाद भी योगी जी के #बड़े_भाई आज भी दुकान पर चाय बेचते है ये कमाने नही धर्म की रक्षा के लिए आये है UP की जनता देव तुल्य व्यक्ति को खोना मत...याद रहे (sic)"
हमें India Today पर अक्टूबर 2017 में पब्लिश एक आर्टिकल मिला. रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी सीएम के तीन भाई हैं, जिनके नाम हैं मानवेंद्र मोहन, शैलेंद्र मोहन और महेंद्र सिंह बिष्ट.
शैलेंद्र और महेंद्र सिंह बिष्ट, योगी आदित्यनाथ से छोटे हैं और मानवेंद्र मोहन बड़े भाई हैं. Times Now के एक आर्टिकल के मुताबिक योगी आदित्यनाथ अपने भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर हैं और उनकी तीन बहनें भी हैं.
India Today की 2017 की एक रिपोर्ट में शैलेंद्र मोहन की एक फोटो का इस्तेमाल किया गया था और बताया गया था कि ये वो भारतीय सेना में सूबेदार हैं. वो गढ़वाल स्काउट्स यूनिट का हिस्सा थे और तब चीनी सीमा के पास तैनात थे.
ABP News ने पहले योगी आदित्यनाथ के परिवार के सदस्यों से बात की थी. वीडियो में उनके दो भाइयों मानवेंद्र मोहन और महेंद्र सिंह बिष्ट को देखा जा सकता है.
वीडियो में दिख रहे यूपी सीएम के भाइयों और वायरल फोटो में दिख रहे शख्स में कोई समानता नहीं है.
नीचे आप वायरल फोटो में दिख रहे शख्स और यूपी सीएम के तीनों भाइयों के बीच तुलना देख सकते हैं.
क्विंट की वेबकूफ टीम ने 2019 में भी ऐसे ही एक दावे की पड़ताल की थी.
मतलब साफ है वायरल फोटो में दिख रहा शख्स यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का भाई नहीं है. फोटो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)