advertisement
सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल के बुलेटिन का एक वीडियो वायरल है, जिसमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सिर्फ 2 बच्चों की नीति पर बात की जा रही है.
दावा: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो से अधिक बच्चों वाले किसी भी परिवार को कोई भी सरकारी सब्सिडी और लाभ न मिलने की घोषणा की है. साथ ही ये भी कहा है कि 2 से अधिक बच्चों वाले परिवार के लोग स्थानीय चुनावों में भाग नहीं ले सकते.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर Google रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें रिपब्लिक भारत पर शो के वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
इसे 11 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया था.
यूट्यूब वीडियो में 16:25 वें मिनट के बाद, एंकर को दो-बच्चों की नीति के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है.
एंकर यह भी स्पष्ट करता है कि वह ड्राफ्ट के बारे में बात कर रहा है न कि कानून के बारे में.
चूंकि इस रिपोर्ट को लिखे जाने के वक्त उत्तरप्रदेश विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा है, इसलिए वर्तमान में कोई विधेयक पेश नहीं किया जा सकता है.
हिंदुस्तान टाइम्स और द हिंदू में क्रमशः 10 जुलाई 2021 और 16 अगस्त 2021 को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग ने केवल उत्तर प्रदेश जनसंख्या (नियंत्रण, स्थिरीकरण और कल्याण) विधेयक, 2021 की एक रिपोर्ट और मसौदा विधेयक मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया है. पर ये बिल कानून का रूप नहीं ले सका.
क्या है ये प्रस्तावित बिल : 2021 में मुख्यमंत्री योगी के सामने जनसंख्या (नियंत्रण, स्थिरीकरण और कल्याण) विधेयक का अंतिम मसौदा पेश किया गया. इस मसौदे यानी कि ड्राफ्ट में..
कहा गया कि 2 बच्चे के मानदंड का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सार्वजनिक निगम के अध्यक्ष या प्रबंध निदेशक या किसी भी स्थानीय प्राधिकरण के सदस्यों के रूप में नामित या नियुक्त होने के योग्य ना माना जाए.
साथ ही ये भी कहा गया कि उन्हें सरकार द्वारा प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं/सब्सिडी के लाभों और राशन कार्ड की सीमा (चार तक) से भी वंचित रखा जाना चाहिए था.
निष्कर्ष : 2021 का वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश में 2 से अधिक बच्चे पैदा करने को लेकर कुछ सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं. अब तक उत्तरप्रदेश सरकार ने ऐसा कोई कानून नहीं बनाया है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)