advertisement
सोशल मीडिया पर एक बुलेटिन का स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड चुनाव (Uttrakhand Election) को लेकर हुए ओपिनियन पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है.
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं, वायरल हो रहे पोल में कांग्रेस को 46-51 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. वहीं बीजेपी को इस पोल में 17-21 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये स्क्रीनशॉट फेक है. ओरिजनल स्क्रीनशॉट हिंदी न्यूज चैनल जी न्यूज का है. असली बुलेटिन में बीजेपी को 31-35 और कांग्रेस को 33-37 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते दो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं पहले स्क्रीनशॉट में कांग्रेस को 46-51 सीट मिलती दिखाई गई हैं. वहीं दूसरे स्क्रीनशॉट में कांग्रेस को 52-55 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
वायरल स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखने पर हमें इसमें हिंदी न्यूज चैनल ''जी न्यूज'' का लोगो दिखा.
यहां से क्लू लेकर हमने जी न्यूज के यूट्ययूब चैनल पर Opinion Poll Uttarakhand कीवर्ड सर्च कर उत्तराखंड चुनाव के ओपिनियन पोल से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट खोजनी शुरू की.
हमें 18 जनवरी, 2022 का एक न्यूज बुलेटिन मिला, जिसका टाइटल था "Zee Opinion Poll: Uttarakhand में किसे कितनी सीटें? | Uttarakhand Election | Harish Rawat Exclusive".
बुलेटिन देखने पर 1 मिनट के बाद ठीक वही फ्रेम आता है, जो वायरल स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है. हालांकि असली बुलेटिन में बीजेपी को 31-55 सीट और कांग्रेस को 33-37 सीट मिलती दिखाई गई हैं.
एडिटेड बुलेटिन को शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि जी न्यूज के बुलेटिन में उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस को बहुमत के साथ जीत की संभावना जताई गई है.
(अगर आपके पास ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या मेल आईडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined