advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष, फारूक अब्दुल्ला 'भारत माता की जय' बोलते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल हो रहा है- 'अमित शाह गृहमंत्री बने.. फारूक अब्दुल्ला मोदी के सामने इस तरह बदल गए.'
इसी कैप्शन के साथ कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है.
हालांकि ये वीडियो सही है, लेकिन इसके साथ किया गया दावा झूठा है. ये वीडियो एक साल पुराना है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए 20 अगस्त, 2018 को हुई ऑल-पार्टी प्रेयर मीट रखी गई थी. ये वीडियो उसी से है.
'फारूक अब्दुल्ला भारत माता की जय' कीवर्ड सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला, जिसे न्यूज24 चैनल ने 20 अगस्त, 2018 को पोस्ट किया था. ये वीडियो दिल्ली में हुई ऑल-पार्टी प्रेयर मीट का है, जिसमें अब्दुल्ला ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए अंत में कहा था, 'भारत माता की जय'.
वहीं, भारत तक, जिसका न्यूज चैनल लोगो इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, उसने भी पिछले साल अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया था. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है- 'दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए सर्वपार्टी प्रार्थना सभा रखी गई थी.उसमें जब फारूक अब्दुल्ला की बारी आई तो उन्होंने अटल जी के साथ बिताए कई किस्से सुनाए.लेकिन आखिर में उन्होंने कई बार भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाए और लोगों से लगवाए भी.’
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अब्दुल्ला के नारों के कारण, 22 अगस्त, 2018 को श्रीनगर की हजरतबल मस्जिद में ईद की नमाज के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख को घेर लिया गया था. कई युवाओं ने 'फारूक अब्दुल्ला वापस जाओ' और 'हम क्या चाहते, आजादी' के नारे लगाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)