Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा शहीद की पत्नी से PM मोदी की बात का ये वीडियो 2013 का है !

पुलवामा शहीद की पत्नी से PM मोदी की बात का ये वीडियो 2013 का है !

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो, पुलवामा हमले को लेकर किया जा रहा है ये दावा

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
मोदी का पुलवामा हमले के शहीद जवान की पत्नी से फोन पर बात करने का दावा गलत
i
मोदी का पुलवामा हमले के शहीद जवान की पत्नी से फोन पर बात करने का दावा गलत
(फोटो: Screenshot/YouTube)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकी हमले के बाद से सोशल मीडिया पर एक तरफ लोग शहीदों को नमन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाहें भी फैला रहे हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर पीएम मोदी पुलवामा हमले में शहीद जवान की पत्नी से फोन पर बात कर रहे हैं. ये वीडियो बहुचर्चित मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी-Unofficial नाम के एक फेसबुक पेज पर 17 फरवरी को अपलोड किया गया है.

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी एक विधवा महिला से फोन पर कह रहे हैं कि वो महिला और उनके परिवारजनों से मिलने आ रहे थे, लेकिन हेलिकॉप्टर किसी कारणवश उतर नहीं पाया. अब एक दो दिनों में पार्टी के कार्यकर्ता उस महिला से मिलने आएंगे.

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर नौ लाख से ज्यादा व्यू आ चुके हैं और 12,000 से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं.

ये वीडियो सही है या गलत?

वीडियो में एक जगह महिला ने अपनी बेटी का नाम बताया है. महिला ने बताया है कि उनकी ढाई साल की बेटी है. उसका नाम सोनाक्षी श्रीवास्तव है. इस संवाद से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान की पत्नी का सरनेम श्रीवास्तव है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की उस लिस्ट को खंगाला, जिसे सीआरपीएफ ने आधिकारिक तौर पर जारी किया था.

लिस्ट के मुताबिक, पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की लिस्ट में ऐसे किसी भी जवान का नाम शामिल नहीं है, जिसका सरनेम श्रीवास्तव हो.

जिस तरह मोदी फोन पर कई बार ‘आतंकवादी’ शब्द बोलते दिख रहे हैं, ऐसे में लोगों के लिए ये विश्वास करना आसान है कि महिला पुलवामा में मारे गए सीआरपीएफ जवान की विधवा है. लेकिन शहीदों की लिस्ट में श्रीवास्तव सरनेम का कोई जवान नहीं है.

असल में मोदी का विधवा महिला से फोन पर बात करते हुए ये वीडियो 2 नवंबर 2013 का है. तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. नवंबर 2013 में भी ये वीडियो अपलोड किया गया था. मोदी की ऑफिस वेबसाइट narendramodi.in पर भी वीडियो अपलोड किया गया था. मोदी ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, "आज मैंने शहीद मुन्ना श्रीवास्तव की पत्नी से फोन पर बात की."

ऐसे में द क्विंट की पड़ताल में सोशल मीडिया पर पुलवामा हमले को लेकर वायरल हो रहा ये वीडियो फेक साबित होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT