Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एडिटेड है कन्हैया कुमार के इस्लाम ‘कबूलने’ की वायरल क्लिप

एडिटेड है कन्हैया कुमार के इस्लाम ‘कबूलने’ की वायरल क्लिप

पहले भी वायरल हो चुकी है यही वीडियो

सोनल गुप्ता
वेबकूफ
Published:
पहले भी वायरल हो चुकी है यही वीडियो
i
पहले भी वायरल हो चुकी है यही वीडियो
(फोटो: Altered By Quint)

advertisement

सीपीआई के सदस्य और पूर्व JNUSU अध्यक्ष कन्हैया कुमार का इस्लाम पर बोलते हुए एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. झूठा दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कुमार का 'खुलासा' करता है, जो कि 'फेक हिंदू नाम से सबको धोखा दे रहे हैं.'

वायरल वीडियो कन्हैया कुमार की महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में अगस्त 2018 में मुसलमानों से बातचीत की क्लिप है. कुमार शुरुआत में कांग्रेस नेता अबुल कलाम आजाद के भारत में मुसलमानों पर की गई टिप्पणी को दोहराते हैं और फिर मुसलमानों से उन नेताओं की कोशिशों को नाकाम करने को कहते हैं, जो उन्हें 'घेटो में सीमित' करना चाहते हैं. वायरल वीडियो में कुमार के इन्हीं शब्दों को बिना संदर्भ के लिया गया है.

दावा

वायरल वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है:

“देशद्रोही और धूर्त कन्हैया कुमार बेनकाब
खुद देखिए कैसे हिन्दू नाम रख कर सब की आंखों में धूल झोंक रहा है.
एक बंद दरवाजा मीटिंग में ये अपनी असलियत बता रहा है कि ये क्या है और कहां से आया है”

(फोटो: Twitter/Screenshot)
(फोटो: Twitter/Screenshot)
(फोटो: FB/Screenshot)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये वीडियो पिछले साल 2019 और इसी साल जनवरी में इसी दावे के साथ वायरल हुआ था.

(फोटो: FB/Screenshot)

हमें क्या मिला?

'Kanhaiya Kumar Muslims' कीवर्ड सर्च करने से हमें अगस्त 2018 का एक YouTube वीडियो मिला, जिसका कैप्शन था “Kanhaiya Kumar answered the questions of intellectuals of Muslim community in Nanded (कन्हैया कुमार ने नांदेड़ में मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों के सवालों के जवाब दिए.)”

वायरल क्लिप इस वीडियो में 12:03 मिनट पर शुरू होती है. हालांकि, इस क्लिप में उस संदर्भ को छोड़ दिया जाता है जब कुमार अबुल कलाम आजाद की जामा मस्जिद में भाषण का जिक्र करते हैं, न कि खुद के मुस्लमान होने का.

11:50 मिनट पर कुमार कहते हैं, "भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने जामा मस्जिद में एक तर्क दिया था कि ये देश हम सबका है. हम कहीं और नहीं जाएंगे, सिर्फ इसलिए कि कोई हमसे कह रहा है. इस देश की मिट्टी में हमारा खून और पसीना मिला हुआ है. हमारे पुरखे इस देश से जुड़े हुए थे. हम अरब से नहीं आए थे, हम यहीं बड़े हुए हैं..."

12:15 मिनट पर कन्हैया उन लोगों के बारे में बात करते हैं जिन्होंने अपना धर्म बदला है. कुमार ने कहा 'उन लोगों ने पुराना धर्म छोड़ा क्योंकि वो छुआछूत का समर्थन करता था और उस धर्म को मंजूर किया जो शांति और एकता की बात करता'है.

वायरल वीडियो फिर सीधे 16:00 मिनट पर जंप कर जाती है, जब कुमार कहते हैं, "हम खुद को बचाएंगे और अपने धर्म को भी..."

हालांकि, फिर से क्लिप की गई वीडियो में संदर्भ छोड़ा गया. इसका संदर्भ 15:00 मिनट पर शुरू होता है, जहां कन्हैया उन लोगों को करारा जवाब देने की बात करते हैं, जो 'धर्म के मसीहा' बन कर आते हैं.

वो कहते हैं कि मुसलमानों को इन नेताओं से कहना चाहिए कि वो विकास, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं पर बात करें और मुसलमानों को 'घेटो में सीमित' करने की कोशिश नाकाम करनी चाहिए.

वायरल क्लिप एक और जंप कट पर खत्म होती है. 15:12 मिनट पर कुमार कहते हैं, "अल्लाह शक्तिशाली है, वो हमें बचाएगा."

फिर से ये क्लिप संदर्भ के बिना ली गई है क्योंकि कुमार अपनी टिप्पणी मुसलमानों को ये बताते हुए शुरू करते हैं कि उन्हें नेताओं से क्या कहना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT