Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगर वोट देने नहीं गए तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपए कटेंगे?

अगर वोट देने नहीं गए तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपए कटेंगे?

ये फर्जी दावा 2019 से इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है. ECI ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
ये ‘वोट नहीं देने गए तो बैंक अकाउंट से 350 रुपए कटेंगे’ खबर झूठी है.
i
ये ‘वोट नहीं देने गए तो बैंक अकाउंट से 350 रुपए कटेंगे’ खबर झूठी है.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

दावा

एक अखबार की क्लिपिंग वायरल हो रही है. क्लिपिंग में खबर कहती है कि अगर आप लोकसभा चुनाव में वोट देने नहीं गए तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपए कट जाएंगे.

ये झूठी खबर वायरल हो रही है.(फोटो: द क्विंट)
ये झूठी खबर वायरल हो रही है.(फोटो: द क्विंट)

चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता के बयान के आधार पर लिखा है कि एक वोटर पर चुनाव में 350 रुपए खर्च होते है. इसीलिए आयोग ने इतना पैसा काटने का फैसला किया है. क्योंकि अगर कोई वोट नहीं करता है तो इतना पैसा बर्बाद होता है.

रिपोर्ट ये भी दावा करती है कि अगर किसी के अकाउंट में 350 रुपए नहीं होंगे तो ये पैसे उसके अगले मोबाइल रिचार्ज से कट जाएगा. इसका मतलब है कि वो 350 से ज्यादा का ही रिचार्ज करा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सच या झूठ?

ये दावा गलत है. हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स ने होली के मौके पर इसे व्यंग के तौर पर पब्लिश भी किया था. अखबार के आर्टिकल के नीचे "बुरा न मानो होली है" भी लिखा था.

आर्टिकल के ऑनलाइन वर्जन भी इसके सच ना होने का डिस्क्लेमर देता है : "इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. यह मजाक है और किसी को आहत करना इसका मकसद नहीं है."

मराठी अखबार लोकमत ने भी इस खबर को ऑनलाइन शेयर किया और डिस्क्लेमर वही था: "बुरा न मानो होली है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Mar 2019,11:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT