Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंदिरा गांधी के जनाजे पर राजीव-राहुल के ‘कलमा पढ़ने’ का क्‍या है सच

इंदिरा गांधी के जनाजे पर राजीव-राहुल के ‘कलमा पढ़ने’ का क्‍या है सच

राजीव गांधी और राहुल के इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार में ‘कलमा पढ़ने’ वाली फोटो की क्या है सच्चाई?

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
राजीव और राहुल गांधी, गफ्फार खान के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देते हुए 
i
राजीव और राहुल गांधी, गफ्फार खान के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देते हुए 
null

advertisement

सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें राजीव गांधी और राहुल गांधी एक कॉफिन के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं. इस फोटो में पीछे सोनिया गांधी और नरसिम्हा राव भी मौजूद हैं. इस तस्वीर के साथ लिखे टेक्स्ट में ऐसा दावा है कि राजीव गांधी के साथ राहुल कलमा पढ़ रहे हैं.

फोटो के साथ किया जा रहा है ये दावा

"इन्दिरा जी की शव के सामने राहुल और राजीव गांधी कलमा पढ रहे हैं फिर भी हमारे देश के लोगों को लगता है कि ये लोग ब्राह्मण हैं..."

इस फोटो को फेसबुक और अन्‍य सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर इसी विवरण के साथ शेयर किया जा रहा है. 'हम लोग' नाम से बने एक फेसबुक पेज ने जब इस फोटो को अपनी वॉल पर शेयर किया, तो घंटेभर के अंदर ही 120 से अधिक लोगों ने इसे अपनी वॉल पर शेयर कर दिया.

दावा कितना सही, कितना गलत?

शेयर की जा रही ये तस्वीर तो सही है, पर ये इंदिरा गांधी की अंत्योष्टि की नहीं है.

जब इस फोटो की सच्चाई की जांच की गई, तो इसके वास्तविकता का पता चला. skyscrapercity.com नाम की वेबसाइट ने इसी फोटो को 10 दिसंबर, 2016 को शेयर किया था. वेबसाइट ने फोटो को पेशावर के बाचा खान उर्फ खान अब्दुल गफ्फार खान के जनाजे का बताया था.

(फोटो: skyscrapeprcity.com) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जब हमने 'बाचा खान का फ्यूनरल' टाइप करके खबर को ढूंढा, तो पता चला कि मोहसिन डावर ने 26 जनवरी, 2016 को अपने ट्विटर हैंडल से इस फोटो को शेयर किया था. मोहसिन डावर पाकिस्तान के वजीरिस्तान प्रान्त से सांसद हैं.

21 जनवरी, 1988 में न्यूयोर्क टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, स्वीडन जाने से पूर्व गांधी परिवार पेशावर में रुका था और 'सीमांत गांधी' के नाम से मशहूर खान अब्दुल गफ्फार खान को उनके जनाजे में श्रद्धांजलि दी थी.

'The Pathan Unarmed' किताब में भी इस घटना का जिक्र है. किताब में बताया गया है कि किस तरह कई बड़े नेता प्रोटोकॉल से परे हटकर गफ्फार खान के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी. इसमें राजीव गांधी भी एक थे.

हालांकि वायरल तस्‍वीर के साथ किए गए दावे को 'Boom' ने पहले ही खारिज कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT