Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्‍या 3 राज्‍यों में चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी मस्‍ज‍िद गए?

क्‍या 3 राज्‍यों में चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी मस्‍ज‍िद गए?

जानिए राहुल गांधी की फोटो वाले मैसेज की सच्चाई

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
वायरल मैसेज में दावा है कि तीन राज्यों में जीत के बाद राहुल गांधी दरगाह गए
i
वायरल मैसेज में दावा है कि तीन राज्यों में जीत के बाद राहुल गांधी दरगाह गए
(फोटो: क्विंट)

advertisement

इन दिनों सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत मिलने के बाद राहुल गांधी फिर से इस्लाम की 'शरण में' पहुंच गए हैं.

मैसेज में लिखा है, "चुनाव में शानदार जीत के बाद कांग्रेस लीडरों सहित मस्जिद पहुंचे राहुल गांधी."

राहुल गांधी की कांग्रेस नेताओं के साथ यही तस्वीर वायरल हो रही है(फोटो: फेसबुक)

बड़ी तादाद में लोग राहुल गांधी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी फैंस पेज ‘मोदी नामा’ पर भी इस लोग इस तस्वीर को वायरल कर रहे हैं.

मामला सच या झूठ?

वायरल वीडियो में चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी के इस्लाम की 'शरण में' जाने दावा झूठा है. वायरल वीडियो को सहारा समय न्यूज चैनल ने 10 सितंबर, 2016 को शेयर किया था. यह वीडियो राहुल गांधी के साल 2016 में यूपी के किछौछा दरगाह पर जियारत करने का है.

राहुल गांधी के किछौछा दरगाह जाने की खबर इंडियन एक्सप्रेस में भी छपी थी(फोटो : Screenshot from The Indian Express
राहुल गांधी के किछौछा दरगाह जाने की खबर आउटलुक में भी छपी थी(फोटो: Screenshot from Outlook)

साफ है कि चुनावी नतीजों के बाद अब राहुल गांधी के उस पुराने वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Dec 2018,05:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT