advertisement
22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर में मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir) हुआ. जिसमें खिलाड़ियों, धार्मिक हस्तियों, राजनेताओं से लेकर एक्टर्स तक कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया.
सोशल मीडिया पर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में हिस्सा लेने वाली मशहूर हस्तियों के फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किये गए. इसी बीच, कई यूजर्स ने क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के अलग-अलग फोटो इस दावे के साथ शेयर किए कि ये दोनों भी इस समारोह में मौजूद थे.
सच्चाई: आमंत्रण के बावजूद न तो अनुष्का शर्मा और न ही विराट कोहली अभिषेक समारोह में शामिल हुए थे.
इस दावे के साथ शेयर किए गए सभी फोटो पुराने हैं और 22 जनवरी को राम मंदिर के समारोह से उनका कोई संबंध नहीं हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: ऊपर हाइलाइट किए गए दावों के लिए, हमने तस्वीरों के मामले में रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया. वहीं वीडियो को वेरीफाई करने के लिए InVID- जो की एक वीडियो वेरिफिकेशन टूल है इसका इस्तेमाल किया.
आइए शेयर किए जा रहे सभी दृश्यों पर एक नजर डालें.
सीन 1 और सीन 2: काले कुर्ते में विराट कोहली
काला कुर्ता पहने और फोटोग्राफरों को हाथ हिलाते हुए कोहली की तस्वीरें और वीडियो झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
हमारी पड़ताल में हमने पाया कि ये दोनों सीन सितंबर 2023 के एक ही कार्यक्रम के थे. इन्हें मुंबई, महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए विराट कोहली की तस्वीरों और वीडियो के रूप में बताकर शेयर किया गया था.
कोहली द्वारा पहने गए कुर्ते के डिजाइनर ने भी सितंबर में ये तस्वीर शेयर की थी.
सीन 3: काले कुर्ते और भगवा शॉल में कोहली
पिछली तस्वीर की तरह ही, इस तस्वीर में भी कोहली अपने पहनावे के साथ भगवा शॉल ओढ़े हुए हैं.
यह सीन भी सितंबर 2023 में गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान कैप्चर किया गया था, जब विराट कोहली उत्सव के दौरान राजनेता राहुल कनाल के आवास पर गए थे.
एबीपी माझा की इस वीडियो रिपोर्ट में विराट कोहली को शॉल के साथ और उसके बिना देखा जा सकता है.
सीन 4: विराट कोहली, रोहित शर्मा की एक साथ हाथ जोड़ते हुए फोटो
अनुष्का शर्मा की सफेद और विराट कोहली की काले रंग की पोशाक पहने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा रही है. जहां यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह अयोध्या में जोड़े की हालिया तस्वीर दिखाती है.
ये फोटो पुरानी है. इसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को देहरादून में स्वामी दयानंद के आश्रम में दिखाया गया है.
यह तस्वीर फरवरी 2023 की है, जैसा कि द टाइम्स ऑफ इंडिया की इस फोटो स्टोरी में देखा जा सकता है.
दृश्य 5: एक संत के साथ खड़े विराट और अनुष्का.
एक और तस्वीर जिसमें यह जोड़ा एक संत के साथ खड़ा है, गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
यह तस्वीर दिसंबर 2016 की है, और तब की है जब वह हरिद्वार, उत्तराखंड थे.
यह तस्वीर उनकी सगाई की अटकलें लगाने वाले कई आर्टिकल्स में पाई गई थी, सभी आर्टिकल्स इटली के टस्कनी में हुई उनकी शादी से एक साल पहले छपे थे.
सीन 6: विराट कोहली, अनुष्का शर्मा एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए
अंत में, सीट पर बैठने से पहले एक इंडोर लोकेशन में इस कपल का साथ चलने वाला वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें यूजर्स वीडियो को राम मंदिर के अभिषेक समारोह से जोड़ रहे हैं.
हमें ये फोटो सोशल मीडिया पर न्यूज रिपोर्ट्स और फैन पेजों पर भी मिले, जिन्होंने जून 2023 में वीडियो या उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया था.
सभी पोस्ट और रिपोर्टों में बताया गया है कि इन दोनों को लंदन में यूनियन चैपल में कृष्ण दास कीर्तन प्रदर्शन में देखा गया था.
निष्कर्ष: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए. राम मंदिर जाने का दावा कर शेयर किए जा रहे सभी फोटो पुराने हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)