advertisement
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कुछ फैंस का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर कटाक्ष किया जा रहा है.
फैंस ने क्या कहा?: वीडियो की शुरुआत में एक फैन ने कहा, "बैंगलोर बेकार है", वहीं दूसरे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "जब तक विराट कोहली टीम में हैं, कप हमारा (RCB का) नहीं होगा."
दावा किसने शेयर किया?: सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ FREE PRESS JOURNAL और ABP न्यूज जैसे मीडिया ऑउटलेट्स ने रिपोर्ट शेयर करते हुए दावा किया था कि यह वीडियो हाल का है.
इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
इससे यह दावा भ्रामक हो जाता है क्योंकि वायरल वीडियो में किसी पुरानी घटना का संदर्भ नहीं दिया गया है.
हमें इसका पता कैसे चला?: हमने देखा कि वीडियो में एक वॉटरमार्क था जिस पर लिखा था "वनइंडिया कन्नड़."
यहां से अंदाजा लगाते हुए, हमने YouTube पर कीवर्ड सर्च किया जहां हमें 'वन इंडिया कन्नड़' के आधिकारिक चैनल पर अपलोड किए वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला.
वीडियो 27 अप्रैल 2023 को शेयर किया गया था और जब इसके टाइटल को पहले अंग्रेजी फिर अंग्रेजी से हिंदी में ट्रांसलेट किया गया तो इसका अनुवाद था, "KGF को छोड़कर, RCB टीम के अन्य सभी खिलाड़ी बेकार खिलाड़ी हैं."
लगभग 1 मिनट 32 सेकेंड पर वही लोग देखे जा सकते हैं जो वायरल वीडियो में देखे गए थे. यहीं पर एक फैन को यह कहते हुए सुना गया, "जब तक विराट कोहली टीम में हैं, हम [RCB] कप नहीं जीतेंगे."
अप्रैल 2023 में RCB की हार: RCB ने 26 अप्रैल 2023 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेला। KKR ने यह मैच 21 रन से जीता, जिसमें वरुण चक्रवर्ती को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला था.
निष्कर्ष: साफ है कि विराट कोहली की आलोचना करने वाले एक फैन के पुराने वीडियो को हालिया घटना बताकर वायरल किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)