Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना संक्रमण के बाद सड़क पर बेहोश पड़े लोगों का नहीं ये वीडियो

कोरोना संक्रमण के बाद सड़क पर बेहोश पड़े लोगों का नहीं ये वीडियो

ये वीडियो आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम का है

हिमांशी दहिया
वेबकूफ
Updated:
इस वीडियो का कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से कोई संबंध नहीं है
i
इस वीडियो का कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से कोई संबंध नहीं है
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कई लोग जमीन पर बेहोश पड़े हुए दिख रहे हैं . वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि इसमें दिख रहे लोग कोरोना संक्रमण की वजह से इस हालत में हैं.

हालांकि, क्विंट ने पाया कि ये वीडियो आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम का है, जहां मई 2020 में एक पॉलिमर फैक्ट्री में गैस रिसाव की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई थी.

दावा

वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है: भारत में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है ... अस्पताल इससे संघर्ष कर रहे हैं... ऑक्सीजन की भारी कमी है...'' इस मैसेज के बाद ये भी लिखा गया है कि कोरोना वायरस को गंभीरता से लें और टीका लगवाएं.

(नोट: वीडियो के विजुअल आपको परेशान कर सकते हैं, इसलिए कोशिश करें कि इसे न देखें.)

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फेसबुक पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को इसी भ्रामक दावे के साथ शेयर किया है. हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी इस वीडियो से जुड़ी कई क्वेरी आई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने InVid के गूगल क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उन फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

हमें Telegraph और India Today की 7 मई 2020 को पब्लिश की गईं रिपोर्ट मिलीं. इनमें इन्हीं विजुअल का इस्तेमाल किया गया था.

इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये विजुअल विशाखापत्तनम के नजदीक एक पॉलीमर प्लांट में गैस लीक घटना के हैं. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 585 लोग बीमार हो गए थे.

इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी(फोटो: Altered by The Quint)
विशाखापत्तनम के पास एक गैस प्लांट में रिसाव के विजुअल(फोटो: Altered by The Quint)
इसके बाद, हमने विशाखापत्तनम के जिला कलेक्ट्रेट से भी बात की, जिन्होंने पुष्टि की कि वायरल वीडियो मई 2020 में हुई गैस ट्रैजडी का है. इसका हाल में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों से कोई संबंध नहीं है.

मतलब साफ है कि आंध्र प्रदेश में स्टाइरीन गैस के रिसाव के विजुअल हाल में देश में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों से जोड़कर शेयर किए जा रहे हैं. ये दावा भ्रामक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Apr 2021,11:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT