Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्मी चीफ ने सफाई दी, फिर भी शेयर होता रहा उनका फर्जी बयान

आर्मी चीफ ने सफाई दी, फिर भी शेयर होता रहा उनका फर्जी बयान

कुछ लोगों ने इस फर्जी बयान को फिर से वायरल कर दिया.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
(Photo: Image Altered by <b>The Quint</b>)
i
null
(Photo: Image Altered by The Quint)

advertisement

फेसबुक पेज आई सपोर्ट डोवाल पर आर्मी चीफ बिपिन रावत का एक फर्जी बयान जमकर शेयर किया गया. आई सपोर्ट डोवाल नाम के पेज को 17 लाख लोग फॉलो करते हैं.

बिपिन रावत की फोटो के साथ ये लिखकर शेयर किया गया: आर्मी चीफ बिपिन रावत जी ने कहा अगर नेता बनना है तो 5 साल पहले देश की सेवा के लिए आर्मी में होना अनिवार्य कर दिया जाए ! यकीन मानिए देश का 80% कचरा अपने आप ही साफ़ हो जायेगा. इनके बातो से कितने लोग सहमत है जो सहमत हैं शेयर करे

इस पोस्ट को 3000 से ज्यादा बार शेयर किया गया और इसे 6000 बार लाइक किया गया.

इंडियन आर्मी ने 11 सितंबर 2018 को अपने सोशल मीडिया के जरिए सफाई दी थी कि ये जो मैसेज फैलाया जा रहा है, वो सरासर झूठ है.

इंडियन आर्मी ने 11 सितंबर 2018 को ये सफाई अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज और वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर की थी. उसमें लिखा था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने इस गलत बयान को सफाई देने के बावजूद फिर से वायरल कर दिया, जबकि बिपिन रावत ने ऐसा कुछ कहा ही नहीं था.

ऐसा देखा गया है कि कई बड़ी हस्तियों के फर्जी बयान अक्सर कुछ फेसबुक पेज पर जारी किए जाते हैं. ये राजनीतिक प्रोपेगेंडा के तहत होता है. अगर आप ऐसा कोई भी बयान सोशल मीडिया पर देखते हैं, तो उसे बिना वेरिफाई किए सच मत मानिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Sep 2018,08:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT