Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WB: बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने नहीं तोड़ा खुद अपनी कार का शीशा

WB: बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने नहीं तोड़ा खुद अपनी कार का शीशा

टीएमसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी यही दावा करता एक ट्वीट किया गया

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Updated:
दावा किया जा रहा है कि लॉकेट चटर्जी ने खुद अपनी कार का शीशा तोड़ा
i
दावा किया जा रहा है कि लॉकेट चटर्जी ने खुद अपनी कार का शीशा तोड़ा
फोटो : Altered by Quint

advertisement

पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने खुद कार के अंदर से ही खिड़की का शीशा तोड़ा. वेबकूफ की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला. वीडियो को स्लो मोशन में देखने पर पता चलता है कि बाहर से फेंके गए पत्थर से ही शीशा टूटा था.

दावा

MLA ACID MAZUMDAR नाम के ट्विटर हैंडल से 10 अप्रैल को ये वीडियो ट्वीट किया गया, जिसका कैप्शन था. हार के डर से लॉकेट चटर्जी ने अपनी और अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ पत्रकारों की कारों में खुद तोड़फोड़ की. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट को रीट्वीट किया गया.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार समेत कई अन्य यूजर्स ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया. इन पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां, देखा जा सकता है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार पर हमला कर रही भीड़ काफी उग्र है. और सुरक्षा कर्मी इस भीड़ से निपटने की जद्दोजहद भी कर रहे हैं.

पत्रकार पायल मेहता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसी घटना का 10 सेकंड का एक वीडियो क्लिप शेयर किया. दूसरे एंगल से शूट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाहर से फेंके गए पत्थर से ही बीजेपी नेता की गाड़ी का कांच फूटा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वीडियो की इस क्लिप को हमने Kapwing सॉफ्टवेयर के जरिए स्लो मोशन में देखा. बाहर से फेंका गया पत्थऱ साफ नजर आ रहा है.

फोटो : Altered by Quint

वीडियो का स्लो वर्जन

इस स्लो मोशन वीडियो में वह पत्थर साफ देखा जा सकता है, जिससे कार का शीशा टूटा

हिंदुस्तान टाइम्स और न्यूज एजेंसी एएनआई ने बीजेपी नेता की कार पर हुए इस हमले को रिपोर्ट किया है. इन रिपोर्ट्स में ऐसा जिक्र नहीं है कि कार के अंदर से ही कांच को फोड़ा गया.

मतलब साफ है -ये दावा झूठा है कि बीजेपी नेता लॉकेट सिंह ने खुद अपनी कार का शीशा कार के अंदर से तोड़ा.

(फैक्ट चेकिंग वेबसाइट बूम लाइव पर पहले इस दावे की पड़ताल की जा चुकी है)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Apr 2021,01:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT