advertisement
पश्चिम बंगाल से आ रही हिंसा और आगजनी की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर कई पुरानी तस्वीरों और वीडियो को भी हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
इसी बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से 5 मिनट का एक वीडियो शेयर कर टीएमसी पर हिंसा का आरोप लगाया गया. वीडियो में कुछ लोगों की तस्वीरें हैं, बीजेपी का दावा है कि ये वो पार्टी कार्यकर्ता हैं, जिनकी पिछले 72 घंटों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हत्या की.
तकरीबन 2 मिनट 35 सेकंड का वीडियो गुजरने के बाद एक युवक की तस्वीर आती है, जिसे वीडियो में मनिक मोइत्रो बताया गया है. बीजेपी ने दावा किया कि ये पार्टी कार्यकर्ता हैं और टीएमसी से जुड़े कुछ लोगों ने इनकी हत्या कर दी. असल में ये तस्वीर अभरो बनर्जी की है जो कि पत्रकार हैं और जीवित हैं.
अभरो बनर्जी ने ट्विटर पर ये स्पष्ट किया है कि वे जीवित हैं और कोलकाता में नहीं हैं. अभरो ने ट्विटर पर लिखा
अभरो ने आगे बताया कि वे इस समय सीतलकुची से 1,300 किलोमीटर की दूरी पर हैं. अभरो बनर्जी की वह फोटो भी हमें फेसबुक पर मिली, जो बीजेपी के वीडियो में इस्तेमाल की गई. ये फोटो मार्च 2017 में अपलोड की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी का दावा है कि बंगाल में पार्टी कार्यकर्ता मनिक मोइत्रो की चुनाव के बाद हुई हिंसा में हत्या हुई है. पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मनिक सीतलकुची के रहने वाले थे.
हमें पत्रकार अनिंद्या बनर्जी का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें मृत कार्यकर्ता की फोटो भी है. हम ट्वीट को स्टोरी में शामिल नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इसकी तस्वीरें विचलित करने वाली हैं.
इंडिया टुडे की 3 मई की रिपोर्ट में भी मनिक मोइत्रो के नाम का जिक्र है.
पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी की जीत के नतीजों के बाद राज्य से हिंसा की कई खबरें सामने आ रही हैं. बीजेपी का आरोप है कि ये हिंसा टीएमसी के संरक्षण में कराई जा रही है और इसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के घर, दुकानों पर लूटपाट और महिलाओं पर हमले का भी आरोप लगाया है.पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 5 मई को कहा कि हिंसा ममें 14 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है और हिंसा से 1 लाख कार्यकर्ता प्रभावित हुए हैं.
हालांकि, ममता बनर्जी ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि हिंसा वहां हो रही है जहां बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. टीएमसी का दावा है कि हिंसा में पार्टी के 5 कार्यकर्ता मारे गए हैं. क्विंट की वेबकूफ टीम ने ऐसे कई फोटो और वीडियो की पड़ताल की है, जिन्हें #BengalisBurning, #PresidentsRuleInBengal, #KhelaHobe जैसे हैशटेग के साथ शेयर किया जा रहा है. हमारी सभी रिपोर्ट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
बीजेपी ने कुछ घंटों बाद बयान जारी कर कहा है कि अभरो बनर्जी की तस्वीर गलती से उस वक्त उपयोग कर ली गई, जब उनके लिखे एक आर्टिकल को सोर्स के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. स्पष्टीकरण के साथ ही बीजेपी ने अपने दावे पर कायम रहते हुए आगे बयान में कहा - मनिक मोइत्रो टीएमसी कार्यकर्ताओ द्वारा की गई हिंसा के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इसके बाद उन्होंन दम तोड़ दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)