advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक महिला ट्रेन में एक मुस्लिम शख्स की पिटाई करते हुए और उसे जान से मारने की धमकी देते नजर आ रही है. वीडियो को 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) से जोड़कर हाल का बता शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में महिला को पुरुष के बाल खींचकर उसे थप्पड़ मारते देखा जा सकता है. वो उस शख्स से कथित रूप से उसे धक्का देने के लिए अपने पैर भी छुआती है.
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है. कई लोगों के मुताबिक फिल्म में तथ्यों के साथ खिलवाड़ किया गया है, जिससे समुदायों के बीच नफरत फैल रही है.
हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो 2021 का है. तब एक हिंदत्व महिला नेता ने एक मुस्लिम शख्स को कथित तौर पर ट्रेन में उसे धक्का देने के लिए पीटा था.
वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है, "लगता है माता जी ने #thekashmirfiles फ़िल्म ध्यान से देख ली 💪🏻🙏🏻🚩 दोबारा ऐसी गलती करने से पहले अब सोचेगा ऐसो के साथ ऐसा ही होना चाहिये।"
हमने गूगल पर 'woman beating up a Muslim man in train' कीवर्ड डालकर सर्च किया. हमें The Wire पर 19 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित एक आर्टिकल मिला.
इस रिपोर्ट में इसी वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया था. स्टोरी में महिला की पहचान हिंदुत्व नेता मधु शर्मा के रूप में की गई थी. स्टोरी के मुताबिक, महिला ने ट्रेन में मुस्लिम शख्स के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उससे अपने पैर छुवाए.
इसमें ये भी बताया गया था कि शर्मा यति नरसिंहानंद की शिष्या हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो शर्मा ने 18 अक्टूबर 2021 को अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया था. हालांकि, अब उनकी प्रोफाइल लॉक हो गई है.
इस घटना पर The Print ने भी रिपोर्ट की थी.
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की वजह से सिनेमाघरों में मुस्लिम विरोधी नारों और सांप्रदायिक माहौल खराब होने की कई घटनाएं सामने आई हैं.
फिल्म रिलीज होने के बाद से ही मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन इस वीडियो का फिल्म से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि ये घटना फिल्म रिलीज होने से 1 साल पहले की है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)