क्या RSS के लोगों ने महिला को पेड़ से लटका कर मारा?

इसी वीडियो को कई पाकिस्तानी हैंडल से शेयर किया गया

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
i
null
null

advertisement

दावा

पेड़ से एक महिला को उसकी कलाइयों के सहारे बांधकर पीटने का वीडियो खूब वायरल हुआ. वायरल वीडियो के साथ कैप्शन लिखा हुआ है, 'हिंदुत्व की शक्तियां- BJP, RSS एक मुस्लिम महिला को पीट रहे हैं.'

वीडियो को पीटीआई बन्नू नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया. इस वीडियो पर 16 हजार से ज्यादा व्यूज हैं और इसे 500 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

इसी वीडियो को कई पाकिस्तानी हैंडल से भी शेयर किया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दावा: सही या गलत

वीडियो से छेड़छाड़ नहीं किया गया है, बल्कि इसके साथ किया गया दावा गलत है. इस वीडियो के एक फ्रेम की रिवर्स इमेज सर्च करने पर हम 'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक खबर पर पहुंचे. ये खबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की मार्च 2018 की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को सार्वजनिक तौर पर उसके पति ने ‘दूसरे मर्द के साथ भागने पर’ पंचायत के फरमान पर पीटा. 

वीडियो वायरल होने के बाद बुलंदशहर के एसपी प्रवीण रंजन सिंह ने 'द डेली' से बातचीत करते हुए कहा कि इस इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 12 की पहचान नहीं हो सकी है.

इसके बाद पुलिस ने पंचायत के प्रधान, उसके बेटे और महिला के पति की गिरफ्तारी की.

इस तरह ये वीडियो तो फर्जी नहीं निकला, लेकिन इसके साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत निकला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2019,02:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT