advertisement
सोशल मीडिया पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक फोटो वायरल हो रही है, वायरल फोटो में स्क्रीन पर एक्टर शाहरुख खान दिख रहे हैं.
क्या है दावा ? : दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने खासतौर पर शाहरुख खान को देखने के लिए टीवी पर 2022 फीफा (FIFA World Cup 2022) का फाइनल देखा.
ट्विटर पर भी ये फोटो इसी दावे के साथ शेयर की जा रही है.
क्या ये फोटो असली है ? : नहीं, वायरल फोटो में टीवी स्क्रीन पर एडिटिंग के जरिए शाहरुख खान की तस्वीर जोड़ी गई है. ये सच है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने FIFA वर्ल्डकप का फाइनल मैच देखा था, इसी दौरान की एक फोटो भी उनकी तरफ से जारी हुई थी. पर असली फोटो में टीवी स्क्रीन पर शाहरुख खान नहीं थे.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें हिंदुस्तान टाइम्स, ANI UP/Uttarakhand समेत कई न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर सीएम योगी आदित्यनाथ की FIFA वर्ल्डकप देखते हुए तस्वीरें मिली. लेकिन, किसी भी फोटो में टीवी स्क्रीन पर शाहरुख खान नहीं थे, जैसा कि वायरल फोटो में दिखाया गया है.
योगी आदित्यनाथ का ट्विटर अकाउंट देखने पर हमें 18 दिसंबर को ट्वीट की गई इनमें से एक फोटो मिली. इस फोटो को फ्रेम हुबूहू वायरल फोटो जैसा ही है, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें स्क्रीन पर शाहरुख खान नहीं हैं.
वायरल फोटो और इस ओरिजनल फोटो की तुलना करने पर साफ हो रहा है कि एडिटिंग के जरिए स्क्रीन पर शाहरुख को दिखाया गया है.
शाहरुख की फोटो कहां से ली गई ? : स्क्रीन पर एडिटिंग के जरिए शाहरुख की जो फोटो जोड़ी गई है, वो उस वक्त की गई है, जब शाहरुख खान से अपना पसंदीदा डायलॉग FIFA वर्ल्ड कप टीम को डेडिकेट करने को कहा गया था. हमें ये वीडियो क्लिप Jio Cinema के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिली. .
पड़ताल का निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो एडिटेड है, जिसमें योगी आदित्यनाथ के सामने टीवी स्क्रीन पर शाहरुख खान दिख रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)