advertisement
सेना - बीजेपी संबंधों के पर संजय राऊत नें आमिर खान और किरण राव का रिश्ते का हवाला देते हुए कहा है कि आमीर खान और किरण राव जैसे दोस्त हैं, किन अब उनके रास्ते अलग हो गए है...वैसे ही हमारा भी है. शिवसेना - बीजेपी के राजनैतिक रास्ते अलग हो गए हैं, लेकिन हम दोस्त है. राजनीति में दोस्ती कायम रहनी चाहिए. राउत का ये बयान फणनवीस के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारी दुश्मनी नहीं. लेकिन वैचारिक मतभेद है. राउत ने कहा कि यही बात हम भी इतने दिनों से कह रहे है. शिवसेना और बीजेपी कोई हिंदुस्तान और पाकिस्तान नहीं है, लेकिन इसका मतलब ये भी नही की हम सरकार बनाने जा रहे है.
यह बयान उस समय आया है जब महाराष्ट्र की शिवसेना- कांग्रेस NCP (महा विकास आघाड़ी) गठबंधन में दरार की अटकलें चल रही हैं. हालांकि गठबंधन ने इन्हें महज अफवाह बताया है.
PTI में छपी खबर के मुताहिक जब पत्रकारों द्वारा यह सवाल पूछा गया कि क्या शिवसेना और बीजेपी वापस आ सकते हैं, तो फडणवीस ने जवाब दिया कि परिस्थिति के मुताबिक फैसला लिया जाएगा.
NDTV में छपी ख़बर के मुताबिक जब फडणवीस से केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात पर सवाल किया गया कि क्या अब शविसेना और बीजेपी वापस आयेंगे तो उन्होंने कहा कि राजनीति में अगर मगर की संभावना नहीं होती है, सब कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है.
शिवसेना और एनसीपी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार गलत तरीकों से सेंट्रल एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.
इसके जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एजेंसियां हाईकोर्ट के आदेश पर कार्यवाही कर रही हैं इसमें कोई राजनीति दवाब वाली बात नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)