Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019West Bengal: TMC के 3 नेताओं की गोली मारकर हत्या, 1 आरोपी गिरफ्तार

West Bengal: TMC के 3 नेताओं की गोली मारकर हत्या, 1 आरोपी गिरफ्तार

TMC Leaders Murdur: हत्या में सीधे तौर पर शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>बंगाल: TMC के 3 नेताओं की गोली मारकर हत्या, 1 आरोपी गिरफ्तार</p></div>
i

बंगाल: TMC के 3 नेताओं की गोली मारकर हत्या, 1 आरोपी गिरफ्तार

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

(आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग शहर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के तीन नेताओं की हत्या के मामले में आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

बरुईपुर जिला पुलिस की एक टीम ने खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात आरोपी आफताफुद्दीन को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया।

हालांकि शुक्रवार को दर्ज एफआईआर में नामित छह आरोपियों में अफताफुद्दीन का नाम शामिल नहीं है, लेकिन वह कई संदिग्धों में से एक है।

जांच के दौरान, आफताफुद्दीन ने खुलासा किया कि उसने हमलावरों को तृणमूल नेताओं के दिनचर्या के बारे में सूचना दी थी। तीनों नेता 21 जुलाई को आगामी तृणमूल कांग्रेस के वार्षिक शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी बैठक में शामिल होने जा रहे थे।

हालांकि, मामले का मुख्य संदिग्ध रफीकुल और हत्या में सीधे तौर पर शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

आफताफुद्दीन को शनिवार को जिला अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस आगे की पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग करेगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार को चार हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर आए और टीएमसी नेताओं का रास्ता रोका। पहले उन्होंने नेताओं को पास से गोली मारी और फिर उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

मारे गए टीएमसी नेताओं के नाम स्वप्न मांझी, भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू हलदर है।

स्वप्न मांझी पंचायत सदस्य थे। वहीं भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू हलदर दोनों स्थानीय तृणमूल कांग्रेस बूथ अध्यक्ष थे।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT