advertisement
पश्चिम बंगाल विधानसभा में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए भाजपा सांसदों ने सोमवार को संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के पास धरना देकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। भाजपा ने लोक सभा में भी यह मामला उठाते हुए केंद्र सरकार के हस्तक्षेप करने की मांग की है।
संसद भवन में गांधी प्रतिमा के पास धरना देते हुए पश्चिम बंगाल से जुड़े भाजपा सांसदों ने जमकर ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा विधायकों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए सांसदों ने केंद्र सरकार से कार्रवाई करने की भी मांग की।
राज्य से भाजपा लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह ने राज्य में केंद्र सरकार द्वारा संवैधानिक प्रावधानों का उपयोग करते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि अगर कार्रवाई नहीं कि गई तो आज तो विधानसभा में मारपीट की गई, कल को विरोधी विधायकों की हत्या तक हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की विधानसभा में जो कुछ आज हुआ वो आजतक के इतिहास में कभी नहीं हुआ।
वहीं पश्चिम बंगाल से भाजपा लोकसभा सांसद सौमित्र खान ने शून्यकाल के दौरान लोकसभा में यह मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष पर हमला किया गया और ऐसे में केंद्र सरकार को राज्य में अनुच्छेद 355 का प्रयोग करना चाहिए।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)