advertisement
कोलकाता हाई कोर्ट ने बीरभूम (Birbhum) जिले के रामपुरहाट की घटना में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. चीफ जस्टिस की बेंच आज दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई करेगी.
बता दें, पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम में भीड़ द्वारा कथित तौर पर सोमवार रात को करीब 10-12 घरों में आग दी गई थी. इसके साथ ही एक टीएमसी नेता की हत्या भी कर दी गई थी. पश्चिम बंगाल डीजीपी रामपुरहाट मनोज मालवीय ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि टीएमसी नेता बहादुर शेख की हत्या की खबर के एक घंटे बाद आसपास के 7-8 घरों में आग लगा दी गई थी.
बीरभूम हिंसा मामले में जांच करने के लिए आज राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला और SIT की एक टीम रामपुरहाट पहुंची है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)