advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को WhatsApp प्राइवेसी मामले में सुनवाई के लिए पांच जजों की कंस्टीट्यूशनल बेंच बनाने का फैसला किया है. चीफ जस्टिस जेएस खेहर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने कर्मन्या सिंह सरीन की याचिका पर यह आदेश दिया.
याचिका में कहा गया है कि WhatsApp ने साल 2016 में अपनी प्राइवेट पॉलिसी में बदलाव किया था, जिसके मुताबिक WhatsApp यूजर्स की सूचनाएं फेसबुक के साथ शेयर कर सकता है. इसमें यूजर्स का फोन नंबर, कॉन्टेक्ट और डेटा भी शामिल है.
इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ राहत जरूर दी थी. कोर्ट ने कहा था,
सुप्रीम कोर्ट में अब इस बात को चुनौती दी गई है कि 25 सितंबर के बाद डेटा को सुरक्षित नहीं रखा गया है. मामले की सुनवाई अब 18 अप्रैल को होगी.
अदालत ने केंद्र एवं ट्राई को आदेश दिया था कि वह व्हाट्सएप जैसी इंटरनेट मैसेजिंग एप्लीकेशन की कार्य प्रणाली को वैधानिक नियामक ढांचे के तहत लाने के तरीके का पता लगाए. व्हाट्सएप ने पहले उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि जब कोई यूजर अकाउंट डिलीट करता है तो उस व्यक्ति की सूचना उसके सर्वर पर नहीं रहती.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर अब सिर्फ चैट ही नहीं जल्द डिजिटल पेमेंट भी कर सकेंगे
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)