advertisement
15 फरवरी, 2014. देश में लोकसभा चुनाव का माहौल चरम पर था. इसी दिन कानपुर के मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के पंद्रह ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी. ये किसी को अंदाजा नहीं था कि एक अनजान से कारोबारी पर इनकम टैक्स के छापे की गूंज चुनाव प्रचार में सुनाई देगी.
लेकिन 18 अप्रैल को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अकबरपुर की रैली में एक बड़े स्कैंडल की तरफ इशारा करते हुए सवाल किया- ‘क्या सच्चाई सामने नहीं आनी चाहिए?’
8 दिन बाद मोदी ने हमला तेज करते हुए कहा कि मोइन कुरैशी मामले में इनकम टैक्स विभाग के हाथ लगी टेलिफोन रिकॉर्डिंग में एक शख्स भी है जो 10 जनपथ (सोनिया गांधी का सरकारी घर) के बेहद करीबी है.
सीबीआई ने 15 अक्टूबर को अपने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ मोइन कुरैशी से 3 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की.
इससे पहले 24 अगस्त को अस्थाना ने कैबिनेट सचिव को शिकायत भेजी थी कि आलोक वर्मा ने कुरैशी केस में आरोपी सतीश साना से रिश्वत ली है. खास बात ये कि साना वो शख्स है जिसने अस्थाना के खिलाफ शिकायत की थी.
मोइन अख्तर कुरैशी कानपुर का अरबपति मीट कारोबारी है. देहरादून के दून स्कूल और दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से पढ़ाई खत्म करने के बाद कुरैशी ने रामपुर, उत्तर प्रदेश में एक छोटे से बूचड़खाने से कारोबार की शुरुआत की और देखते ही देखते देश का सबसे बड़ा मीट कारोबारी बन गया.
देश-विदेश में दो दर्जन से ज्यादा कंपनियों के मालिक कुरैशी की प्रमुख कंपनी है एएमक्यू एग्रो जो मांस एक्सपोर्ट करती है. कुरैशी का दिल्ली के छतरपुर में एक शानदार फार्महाउस है जिसे जर्मनी के जाने माने आर्किटेक्ट जीन लुई ने डिजाइन किया था.
नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपनी रैलियों में आरोप लगाया था कि कुरैशी पर कांग्रेस आलाकमान का हाथ है इसीलिए जांच एजेंसियों के रडार पर होने बाद भी उससे कभी पूछताछ नही की गई.
फरवरी 2014 में इनकम टैक्स ने कुरैशी के जिन 15 ठिकानों पर छापा मारा उनमें से एक ए पी सिंह का था. जहां से कुरैशी बाकायदा अपना ऑफिस चलाता था. इसी के चलते जनवरी 2015 में ए पी सिंह को यूपीएससी मेंबर के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
अपनी बेटी पर्निया की आलीशान शादी के दौरान कुरैशी कई जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गया था. पर्निया मॉडलिंग के साथ एक फैशन डिजायनर है और खुद का फैशन स्टोर भी चलाती है. पर्निया की शादी लंदन बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट अजीत प्रसाद के बेटे अर्जुन प्रसाद से हुई है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद से रिश्तेदार हैं.
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने साल 2015 में कुरैशी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की एफआईआर दर्ज की थीं. टैक्स चोरी, मनी-लॉन्ड्रिंगऔर भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में भी इनकम टैक्स विभाग और सीबीआई कुरैशी के खिलाफ जांच कर रही हैं.
अक्टूबर 2016 में कुरैशी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन के अफसरों को झांसा देकर दुबई फरार हो गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)