advertisement
एक महिला यात्री ने मंगलवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. जानकारी के मुताबिक, टिकट को लेकर एयर इंडिया के कर्मचारियों और महिला के बीच विवाद हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले 23 मार्च को शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड ने एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से मार दिया था. शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड ने ये बात कबूल की थी कि उन्होंने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के स्टाफ को चप्पल से मारा था.
सरकार ने हवाई सफर के दौरान नियमों की अनदेखी और गलत बर्ताव करने वालों के लिए नियम बनाए हैं. सरकार ने ‘नो फ्लाई लिस्ट’ को तीन कैटेगरी में बांटा गया है.
पहले लेवल के दोषी होने पर 3 महीने दूसरे लेवल पर 6 महीने से 2 साल और तीसरे लेवल में 2 साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा बुरे बर्ताव के लिए फ्लाइट में उड़ने पर रोक भी लगाई जा सकती है.
इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस पर यात्रियों के साथ दुर्व्ययवहार का आरोप लग चुका है. बुधवार को इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने इंडिगो के कर्मचारियों के दुर्व्यवहार की शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि तीन बार इंडिगो के कर्मचारियों के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा.
इससे पहले इंडिगो के ही एक कर्मचारी और यात्री के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो चुका है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इंडिगो ने ने यात्री से माफी मांगी थी. सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)