advertisement
महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने जियारत करने के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई की हाजी अली दरगाह में प्रवेश किया.
दरगाह से बाहर निकलने के बाद देसाई ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनका संघर्ष लैंगिक समानता को लेकर है.
तृप्ति और अन्य महिला कार्यकर्ताओं को पिछले महीने दरगाह में प्रवेश देने से इंकार कर दिया गया था. महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर और त्रयंबकेश्वर मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश के लिए अभियान चलाने के बाद उन्होंने अपने इस आंदोलन को मुंबई की प्रसिद्ध दरगाह में ले जाने का फैसला किया था. बीती 28 अप्रैल को प्रदर्शनकारियों ने उन्हें दरगाह परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)