Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सउदी अरबः मकान में आग लगने से 10 भारतीय नागरिकों की मौत

सउदी अरबः मकान में आग लगने से 10 भारतीय नागरिकों की मौत

इस हादसे में मरने वाले लोग भारत और बांग्लादेश से हैं

द क्विंट
दुनिया
Published:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
i
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
( फोटो:सुषमा स्वराज/PTI)

advertisement

सउदी अरब में बुधवार को एक मकान में आग लगने से उसमें रह रहे 10 भारतीयों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में कहा कि जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी घटना के बाद नजरान जा रहे हैं.

सुषमा ने ट्विट कर बताया कि उन्हें इस हादसे की पूरी जानकारी है.

स्वदेश लाए जाएंगे मारे गए भारतीयों के शव

सुषमा ने कहा कि ''मुझे नजरान में आग की घटना का पता चला है, जिसमें हमने दस भारतीय नागरिकों को खो दिया और छह घायल अस्पताल में हैं.'' उन्होंने यह प्रतिक्रिया ऐसे समय की जब विद्या एस. नाम की एक महिला ने घटना में मारे गये एक व्यक्ति के शव को वापस स्वदेश लाने में मंत्री की मदद मांगी थी.

सुषमा ने कहा, ''मैंने जेद्दाह के महावाणिज्यदूत से बात की है. नजरान जेद्दाह से 900 किलोमीटर दूर है. हमारे कर्मी पहली उपलब्ध उड़ान से जा रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि हमारे महावाणिज्यदूत नजरान के गवर्नर से संपर्क में हैं. वह नियमित रुप से मुझे ताजा जानकारी दे रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे मारे गए भारतीय नागरिक

दस भारतीयों के अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है, जिसकी पहचान नहीं हुई है. इससे पहले अरब न्यूज ने सउदी नागरिक सुरक्षा के हवाले से बताया कि दक्षिणी नजरान स्थित इस मकान में 11 कामगार मारे गए जबकि छह घायल हो गए. ये सभी लोग भारत और बांग्लादेश से हैं. सउदी गजट के मुताबिक घायल छह कामगारों में चार भारत से हैं.

संपर्क किए जाने पर रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने मीडिया को बताया कि इस घटना के बारे में उसके पास कोई विस्तृत जानकारी नहीं है. कामगार एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे और वे फैसलिया जिले में एक बाजार के पास रह रहे थे. शुरुआती जांच के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT