Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लीबिया: एयरबेस पर हमले में 141 की मौत, रक्षामंत्री सस्पेंड

लीबिया: एयरबेस पर हमले में 141 की मौत, रक्षामंत्री सस्पेंड

इस समय लीबिया के पूर्वी और पश्चिमी हिस्स में दो समानांतर सरकारें बनी हुई हैं. पश्चिमी भाग में un समर्थित सरकार है

द क्विंट
दुनिया
Published:
<b>(फोटो: एपी)</b>
i
(फोटो: एपी)
null

advertisement

पूर्वी लीबिया पर कब्जे वाली लीबियन नेशनल आर्मी के एक एयरबेस पर पश्चिमी लीबिया की सेना ने बड़ा हमला किया है. हमले में 141 लोगों की मौत हो गई.

घटना के बाद पश्चिमी लीबिया की सरकार ने अपने रक्षा मंत्री को सस्पेंड कर जांच का आदेश दिया है. हमले से दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम मुश्किल में पड़ गया है.

लीबिया में इस समय पूर्वी और पश्चिमी भाग में दो अलग-अलग सरकारें बन चुकी हैं. इनमें पूर्वी भाग में लीबियन नेशनल आर्मी (एलएनए) का कब्जा है, वहीं पश्चिमी भाग में यूनाईटेड नेशन्स के समर्थन वाली गवर्मेंट अॉफ नेशनल एकॉर्ड (जीएनए) काबिज है.

ब्राक अल शाती नाम के इस एयरबेस पर किए गए हमले से क्षेत्र की शांति खतरे में पड़ गई है. पूर्वी क्षेत्र की लीबियन नेशनल आर्मी के प्रवक्ता अहमद अल मिशमरी के मुताबिक हमले में मारे गए लोगों में 103 सैनिक एलएनए के थे. इनमें से ज्यादातर 12 ब्रिगेड से थे.

जीएनए के प्रधानमंत्री फयेद सेराज ने घोषणा करते हुए कहा कि वो रक्षा मत्री महदी अल-बरगती और थर्ड फोर्स के कमांडर जमाल ट्राकी को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर रहे हैं. उन्होंने हमले की निंदा भी की.

हमला पश्चिमी कब्जे वाले मिश्रता शहर में तैनात थर्ड फोर्स ने किया. ब्राक-अल-शाती एयरबेस पहले थर्ड फोर्स के कब्जे में ही हुआ करता था. थर्ड फोर्स त्रिपोली में स्थित गवर्मेंट अॉफ नेशनल एकॉर्ड के कमांड में है.

(इनपुट्स रॉयटर्स से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT