advertisement
तेहरान में एक बोइंग कार्गो विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति जीवित बच गया. इस कार्गो विमान में कुल 16 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि विमान किर्गिस्तान से आ रहा था. फैथ एयरपोर्ट पर उतरते ही विमान फिसलकर एक दीवार पर टकरा गया. जिसके बाद कुछ ही सेंकेंड में पूरे विमान में आग लग गई.
इस विमान को तेहरान से करीब 40 किलोमीटर दूर एक किसी और एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन इसे तेहरान में उतारा गया. अधिकारियों ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि पायलट ने इसे यहां उतारने का फैसला क्यों लिया. हालांकि लैंडिंग से पहले पायलट की तरफ से इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई थी.
ईरानी एयरफोर्स ने जारी एक बयान में बताया है कि हादसे का शिकार हुए लोगों का पता लगाया जा रहा है. कुछ अधिकारियों का कहना है कि इस विमान में सवार ज्यादातर लोग ईरानी थे. बताया जा रहा है कि विमान किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से मांस लेकर ईरान आ रहा था. इसी बीच यह हादसा हुआ.
फिलहाल 7 से ज्यादा लाशों को बाहर निकाला गया है, अन्य लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है. प्रशासन का कहना है कि जल्द रेस्क्यू कार्य पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है. विमान में क्या तकनीकी खराबी थी इसका पता लगाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)