advertisement
सूडान में फंसे 600 भारतीयों को निकालने के लिए चलाया गया ‘अॉपरेशन संकटमोचन’ कामयाब होता नजर आ रहा है.
इसके तहत शुक्रवार को पहली फ्लाइट सुबह 4.30 पर लोगों को लेकर त्रिवेंद्रम पहुंची थी. इसमें 143 लोगों को लाया गया, जिसमें 2 नेपाली भी शामिल हैं.
वहीं ग्लोब मास्टर विमान भी दूसरी खेप लेकर भारत पहुंच चुका है. इसमें 156 लोग भारत वापस आए. विमान में विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद थे, जो कि ‘ऑपरेशन संकटमोचन’ का नेतृत्व कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)