advertisement
लैंसेट के एक नए स्टडी के मुताबिक लॉस एंजेलिस से मुंबई तक वाहनों की वजह से बढ़ रहे वायु प्रदूषण की वजह से हर साल लगभग 20 लाख बच्चे दुनियाभर में अस्थमा का शिकार हो जाते हैं. अस्थमा एक पुरानी बीमारी है, जो फेफड़ों के वायुमार्ग में सूजन का कारण बनती है.
जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने नाइट्रोजन डाइऑक्साइड या NO2 का अध्ययन किया. यह एक प्रदूषक है जो वाहनों से, बिजली संयंत्रों और औद्योगिक स्थलों से निकलता है. उन्होंने 2000 से 2019 तक 13,000 से अधिक शहरों में बच्चों में अस्थमा के नए मामलों पर नजर रखी.
वो आगे कहती हैं, "निष्कर्ष बताते हैं कि बच्चों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य को हासिल करने के लिए स्वच्छ हवा देना महत्वपूर्ण होना चाहिए."
लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित निष्कर्षों से पता चलै है कि 2019 में वैश्विक स्तर पर NO2 के कारण 18 लाख से ज्यादा नवजात बच्चे अस्थमा का शिकार हुए हैं. इनमें से दो-तिहाई शहरों में रहते हैं.
यूरोप और अमेरिका में वायु गुणवत्ता में सुधार के बावजूद दक्षिण एशिया, उप-सहारा अफ्रीकी और मध्य पूर्व में दूषित हवा और विशेष रूप से NO2 का प्रदूषण बढ़ रहा है. NO2 प्रदूषण से जुड़े बच्चों में अस्थमा के मामले दक्षिण एशिया और उप-सहारा अफ्रीका में ज्यादा हैं.
लैंसेट में ही प्रकाशित एक दूसरे स्टडी में यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने बताया कि अकेले 2019 में 18 लाख अतिरिक्त मौतें शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण से हुई है.
रिसर्चर ने कहा, "फॉसिल फ्यूल से चलने वाले वाहनों को कम करने से बच्चों और वयस्कों को आसानी से सांस लेने में मदद मिल सकती है. इससे बच्चों में बढ़ते अस्थमा के मामलों और इससे होने वाली मौतों में कमी आ सकती है. साथ ही, यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को भी कम करेगा जिससे एक अच्छा वातावरण बनेगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)