इस्तांबुल में रनवे पर फिसला विमान, 3 की मौत ,179 घायल

विमान में 177 यात्री और छह क्रू सदस्य सवार थे. तुर्किश मीडिया ने बताया कि विमान में 12 बच्चे सवार थे.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हादसा
i
तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हादसा
(फोटो: AP)

advertisement

तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर रनवे पर उतरते समय एक विमान फिसल गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई और वह तीन हिस्सों में टूट गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 179 लोग घायल हो गए हैं. तुर्की के टेलीविजन पर दिखाई जा रही तस्वीरों में दिख रहा है कि कई लोग विमान के टूटे हुए हिस्से से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.

एनटीवी ने बताया कि तुर्की की किफायती विमानवाहक कंपनी पीगासस एयरलाइंस के उड़ान भरने वाले बोइंग 737 ने बुधवार को एगीन बंदरगाह शहर से इस्तांबुल के सबीहा गोकेन हवाईअड्डे के लिए बुधवार को उड़ान भरी थी. विमान तेज हवाओं और इस्तांबुल में हो रही भारी बारिश के चपेट में आ गया.

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तिन कोका ने पत्रकारों को बताया कि तुर्की के तीन नागरिकों की मौत हो गई और 179 लोग घायल हो गए. परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुर्हान ने सीएनन-तुर्क टेलीविजन को बताया, ‘‘कुछ यात्री खुद से विमान से बाहर निकल गए लेकिन अन्य लोग उसमें फंसे हुए हैं और हमारे बचावकर्ता उन्हें बाहर निकालने के काम में जुटे हुए हैं.’’

सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने बताया कि विमान में 177 यात्री और छह क्रू सदस्य सवार थे. तुर्किश मीडिया ने बताया कि विमान में 12 बच्चे सवार थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT