advertisement
इस्तांबुल के अतातुर्क इंटरनेशनल टर्मिनल पर मंगलवार रात ब्लास्ट और गोलीबारी हुई. यह एक सुसाइड बॉम्बर अटैक था जिसमें 36 लोग मारे गए. एयरपोर्ट पर एक के बाद एक तीन धमाके हुए.
इस हमले में 90 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. अबतक मिली खबरों के मुताबिक आंतकियों ने खुद को एयरपोर्ट के अंदर उड़ा दिया. अभी भी एयरपोर्ट परिसर में आंतकियों के छिपे होने की आशंका है.
तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरिम ने आशंका जताई है कि हमलों के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है. हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.
इस अटैक के बाद इस्तांबुल में फ्लाइट्स की आवाजाही रोक दी गई है. अमेरिकी फॉरेन डिपार्टमेंट ने अपने नागरिकों को तुर्की नहीं जाने को लेकर अलर्ट किया है. हमले के मद्देनजर मुंबई एयरपोर्ट पर हाई- अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्तानबुल हमले को अमानवीय बताते हुए इसकी निंदा की है तो नहीं राहुल गांधी के ऑफिस से भी ट्वीट किया गया है कि इसतरह के आतंकी हमले की कांग्रेस उपाध्यक्ष कड़ी निंदा करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)