advertisement
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को हुए एक आत्मघाती धमाके में करीब 100 लोगों की मौत हो गई. वहीं धमाके में 250 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. धमाका सेहवान शहर के एक दरगाह में हुआ. इस धमाके की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. पाकिस्तान में एक सप्ताह के भीतर यह पांचवा आतंकी हमला है.
सूफी लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह में धार्मिक रस्मों के लिए हर गुरुवार को सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा होते हैं. विस्फोट दरगाह परिसर में उस जगह पर हुआ, जहां सूफी अनुष्ठान ‘धमाल’ चल रहा था.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक आतंकी संगठन आईएस ने आत्मघाती हमले की जिमेदारी ली है.
विस्फोट के वक्त दरगाह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. धमाके के बाद दरगाह परिसर में भगदड़ मच गई. घटना के बाद पुलिस की टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई, जो सिंध के दादू जिले के सुपर हाईवे से कुछ दूरी पर स्थित है. घायलों को लियाकत मेडिकल कॉम्प्लेक्स जमशोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)