advertisement
आतंकवादियों ने इस बार बुर्किना फासो को अपना निशाना बनाया है. बुर्किना फासो की राजधानी में एक होटल में अलकायदा ने हमला कर दिया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और अन्य 15 जख्मी हो गए हैं.
हमले के बाद आतंकियों ने कुछ लोगों को होटल में बंधक बना लिया. अब तक 63 बंधक छुड़ाए जा चुके हैं. बुर्किना फासो की फौज बचाव अभियान को अंजाम दे रही है.
चारसितारा होटल स्प्लेंडिड और पास के एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात गोलियां चलने और बम ब्लास्ट की आवाजें आईं. आम तौर पर स्प्लेंडिड होटल में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी और पत्रकार आते-जाते रहते हैं. यह पश्चिमी देशों के पर्यटकों के बीच भी लोकप्रिय है.
लोगों ने पगड़ी पहने 6 हमलावरों को होटल के भीतर जाते देखा, जो अरबी लग रहे थे. लोगों को बंधक बनाने के बाद करीब 10 वाहनों को आग लगा दी गई. यह इलाका शहर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है.
अमेरिका स्थित निगरानी समूह SITE ने बताया कि इस्लामिक मगरेब में अलकायदा ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)