advertisement
अमेरिका के डलास में विरोध प्रदर्शन के दौरान दो हमलावरों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. अचानक हुई इस फायरिंग में चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई जबकि सात अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. आखिरकार पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है.
हालही में पुलिस की ओर से अश्वेत लोगों के खिलाफ की गई जानलेवा कार्यवाही के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान हमलावरों ने किसी ‘ऊंची जगह’ से गोली चलाई. गुरुवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर गोलियां चलनी शुरू हुई. घटना के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह प्रदर्शनकारी सड़क पर मार्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे तभी अचानक गोलियों की आवाजें आने लगी और भगदड़ मच गई.
पुलिस ने इस मामले से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले डलास पुलिस ने एक संदिग्ध की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी.
बुधवार को सेंट पॉल में हुई एक घटना में फिलांडो कैस्टिल नाम के एक व्यक्ति की पुलिस की गोलियों से मौत हो गई थी. फिलांडो कैस्टिल नाम का यह शख्स कार में एक महिला और बच्चे के साथ था, जब पुलिस ने उस पर गोलियां चलाईं.
इससे जुड़ा एक वीडियो फेसबुक पर काफी वायरल हुआ, जिसे देखने के बाद इसे एक नस्लीय घटना बताया गया और इसी के विरोध में डलास में यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)