advertisement
पिछले अक्टूबर में नेपाल के प्रधानमंत्री बने केपी ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. केपी ओली सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा. ओली ने इन अविश्वास प्रस्तावों से देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया.
इससे पहले ओली सरकार के गठबंधन में शामिल दो अहम पार्टियों मधेसी पीपुल्स राइट्स फोरम और राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी ने विपक्षी पार्टियों- नेपाली कांग्रेस और सीपीएन- माओइस्ट द्वारा लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया था.
ओली की जगह प्रधानमंत्री पद के प्रबल उम्मीदवार सीपीएन-माओइस्ट के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड बताए जा रहे हैं.
जर्मनी के न्यूरेमबर्ग शहर के पास ऐन्सबक सिटी में धमाका हुआ है. धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हैं. धमाका एक रेस्तरां में हुआ है.
बेवेरियन इंटीरियर मिनिस्ट्री के प्रवक्ता के मुताबिक, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका गलती से हुआ या जानबूझकर किया गया. वहीं एक टीवी चैनल एनटीवी टेलीविजन के मुताबिक धमाका गैस के रिसाव के चलते हुआ है.
दूसरी ओर स्थानीय पुलिस के मुताबिक, धमाके में मरने वाला ही विस्फोटक लेकर दाखिल हुआ था.
दो दिन पहले ही जर्मनी में म्यूनिख शहर में एक गोलीबारी हुई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी.
कुरान के अपमान के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया. उन पर आरोप है कि उन्होंने 24 जून को पंजाब के संगरूर में कुरान-ए-शरीफ का अपमान किया था.
रविवार को ही एसपी जसकरन सिंह ने कहा था कि हम उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश करेंगे.
इससे पहले ओखला से आमआदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें एक महिला से छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस तरह एक दिन में आम आदमी पार्टी के 2 विधायक गिरफ्तार हो चुके हैं.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आतंकवादियों को पनाहगार मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि अल-कायदा और तालिबान जैसे आतंकवादी संगठनों से लड़ने के बजाए पड़ोसी देश के साथ संबंध बनाना सरकार के लिए ज्यादा मुश्किल है.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने यह भी आरोप लगाए कि अफगानिस्तान में जख्मी आतंकवादियों का पाकिस्तान के अस्पतालों में इलाज होता है.
वेस्टइंडीज के एंटीगा में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 92 रनों से मैच जीत लिया. पहली पारी में भारत के 566 रन के जवाब में वेस्टइंडीज 243 रन पर अॉलआउट हो कर 323 रनों से पिछड़ गई. फॉलोआन खेलते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम दूसरी पारी में भी 231 रन पर सिमट गई .
भारत के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. उमेश यादव, शमी और अश्विन समेत भारत के बॉलरों ने वेस्टइंडीज को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)