advertisement
दुनियाभर में कोरोनावायरस का संक्रमण इस कदर फैल चुका है कि आम लोग तो क्या मंत्री- भी इसके प्रकोप से बच नहीं पा रहे हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस के कोरोनावायरस से पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. ब्रिटेन में कोरोनावायरस से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 373 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.
कंजर्वेटिव सांसद ने कहा,
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां से संक्रमण की चपेट में आईं और उनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे. डोरिस ब्रिटेन की पहली नेता हैं जो कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं.
द टाइम्स की खबर के मुताबिक, वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत सैकड़ों लोगों के संपर्क में रही थीं. वह शुक्रवार को बीमार पड़ीं. ऐसा बताया जा रहा है कि वह बीमारी से उबर रही हैं. मंत्री ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का जिक्र करते हुए कहा,
कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में 4095 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक इस वायरस के 116800 से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. वहीं भारत में भी कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में ये आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है. पुणे में कोरोना वायरस के पांच केस पॉजिटिव पाए गए हैं. कर्नाटक में मंगलवार को कोविड 19 के तीन नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: Coronavirus:इटली,कोरिया से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कड़े नियम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)