Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका में 78 साल की बुजर्ग महिला बैंक लूट के आरोप में तीसरी बार गिरफ्तार

अमेरिका में 78 साल की बुजर्ग महिला बैंक लूट के आरोप में तीसरी बार गिरफ्तार

Missouri woman arrested: बोनी गूच को इससे पहले साल 2020 और 1977 में बैंक लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

priya Sharma
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bonnie Gooch</p></div>
i

Bonnie Gooch

null

advertisement

पुलिस ने कहा कि एक 78 वर्षीय महिला को दो बैंक डकैती के मामले में मिसौरी में तीसरी बार चोरी के लिए गिरफ्तार किया गया है. बोनी गूच  गोप्पर्ट फाइनेंशियल बैंक में गई और कथित तौर पर टेलर को एक नोट दिया, जिसमें हजार डॉलर नकदी की मांग की गई थी. इतना ही नहीं उसने पैसे को लेकर भागने से पहले एक नोट भी छोड़ा जिसमें लिखा था, "थैंक यू सॉरी, मेरा मतलब आपको डराना नहीं था". फिलहाल बोनी गूच 25,000 डॉलर की बांड राशि के साथ जेल में हैं.

कैनसस सिटी स्टार द्वारा प्राप्त अदालती दस्तावेजों के अनुसार, पिछले बुधवार को बोनी गूच एक N95 काला मास्क, धूप वाला काला चश्मा और प्लास्टिक के दस्ताने पहनकर बैंक में घूसी और टेलर को एक नोट दिया. जिसमें लिखा हुआ था कि "मुझे 13,000 के छोटे बिल चाहिए.

वहीं अभियोक्ता पक्ष ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा में बोनी गूच को एक काउंटर पर पीटते हुए दिखाया गया है, जिसमें कैश को जल्दी डिलीवरी करने का आदेश दे रही थी. उस समय उसके पास विकलांग पंजीकरण भी था.

अमेरिका के मिसौरी में प्लीसेंट हिल के पुलिस विभाग के अधिकारियों ने करीब 15:20 पर कार को पकड़ा. जब पुलिस ने शीशे पर नॉक किया तो दरवाजा खुलने पर हैरान रह गई. दरअसल, कार के भीतर एक बूढ़ी महिला थी और वाहन में कैश बिखरी हुई थी. इतना ही नहीं कार के अंदर से शराब की जोरदार गंध भी मिली. जिसके बाद बोनी गूच को एक वित्तीय संस्थान से चोरी करने और चोरी करने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
अभियोक्ता पक्ष

बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, प्लीसेंट हिल के पुलिस प्रमुख टॉमी राइट ने कैनसस सिटी स्टार को बताया कि-

जब अधिकारियों ने पहली बार उनसे संपर्क किया, तो वे हैरान थे कि, यह एक बूढ़ी महिला है जो बाहर निकली है. हमें शुरू में यकीन नहीं था कि हमारे पास सही व्यक्ति है.

हालांकि, बोनी गूच का बैंक लूट का ये पहला मामला नहीं था. इससे पहले दो बार बैंक लूट के मामलों में संलिप्त पाई गई थी. सबसे पहले 1977 में बोनी को कैलिफोर्निया के बैंक को लूटने के आरोप में अरेस्ट किया गया था. उस समय बांड भरकर बोनी जेल से निकली थी. वहीं दूसरी बार ये मामला 2020 का है, जब 75 वर्षीय गूच ने बैंक लूटपाट की थी. उस समय बोनी ने टेलर को कथित तौर पर एक जन्मदिन कार्ड भी दिया था, जिसमें लिखा था- 'यह एक डकैती है'.

हालांकि 2022 का ये मामला साल 2021 में बंद हो गया था.

बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रमुख टॉमी राइट ने कहा कि बोनी गूच को कोई बीमारी नहीं थी, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए विभाग यह निर्धारित करने की कोशिश कर रही है कि क्या कोई आंतरिक स्वास्थ्य बीमारी तो नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT