advertisement
पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दावा किया कि पेशावर में दिसंबर 2014 को आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए आतंकवादी हमले के बाद उन्होंने 80 फीसदी आतंकवादी हमलों को रोकने में सफलता पाई है.
यहां जारी सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि इस आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय कार्ययोजना शुरू कर 7,000 खूंखार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. देश भर में एक अभियान चलाकर 2,400 आतंकवादियों को भी मार गिराया गया.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी प्राधिकरण (एनएसीटीए) से जारी आधिकारिक प्रगति रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई.
इस रिपोर्ट के हवाले से एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने बताया कि कानून प्रवर्तक एजेंसियों ने 4,388 प्रमुख आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और 2,255 आतंकवादियों को मार गिराया है.
पेशावर के आर्मी स्कूल पर 16 दिसंबर 2014 को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 150 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. इनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे थे. इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान नाम के आतंकवादी संगठन ने ली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)