advertisement
करीब 180 देशों को प्रभावित करने वाले कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 95,000 के पार पहुंच गया है. जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस ट्रैकर के मुताबिक, कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक 95,718 मौतें हो चुकी हैं.
इनमें इटली में 18,279 , स्पेन में 15,447 , फ्रांस में 2,210 और यूनाइटेड किंगडम में 7,978 मौतें शामिल हैं. दुनियाभर में अब तक 1,601,018 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 354,972 मरीज ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 16,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 4.6 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.
अमेरिका में लोगों को घरों में ही रहने के आदेश दिए गए हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लगभग सभी 50 राज्यों में आपदा घोषणा अधिसूचित की है.
अमेरिका और यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस से होने वाली मौतें चिंता का मुद्दा बन गईं हैं. विश्व की वित्तीय राजधानी समझी जाने वाली न्यूयॉर्क सिटी में केवल एक दिन में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और इसके साथ ही शहर में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,067 हो गई.
हालांकि, न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुमो ने इस बात पर जोर दिया कि कोविड-19 शहर में अपने चरम पर पहुंच गया है क्योंकि शहर के अस्पतालों में नए मरीजों की संख्या कम होनी शुरू हो गई है .वहीं भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 5709 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 6412 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: भारत में 30 और मौत, अब तक 6412 कन्फर्म केस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)