Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धर्मांतरण का मामलाः पाक प्रशासन ने कहा- लड़की ने मर्जी से की शादी

धर्मांतरण का मामलाः पाक प्रशासन ने कहा- लड़की ने मर्जी से की शादी

लड़की ने जज को बताया- मर्जी से की शादी

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
(फोटोः ANI)
i
null
(फोटोः ANI)

advertisement

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में सिख लड़की के अपहरण और उसका धर्मांतरण कराए जाने को लेकर तनाव जारी है. सिख समुदाय लड़की को वापस उसके परिवार के पास भेजने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है.

इस बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गवर्नर ने लड़की से मुलाकात के बाद दावा किया है कि तमाम कोशिशों के बावजूद सिख किशोरी ने अपने घर लौटने से इंकार कर दिया है. पाकिस्तान प्रशासन ने बताया कि लड़की का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है.

लड़की ने जज को बताया- मर्जी से की शादी

पाकिस्तान प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया पंजाब के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर ने लाहौर में एक आश्रय स्थल पर लड़की से मुलाकात की और उससे घर वापस लौट जाने का अनुरोध किया लेकिन लड़की ने जान को खतरा बताते हुए वापस जाने से इनकार कर दिया.

एक सिख ग्रंथी की इस बेटी को एक अदालत के आदेश के बाद शुक्रवार को दारुल अमन (आश्रय स्थल) भेजा गया था. उसने न्यायाधीश को बताया था कि उसकी मर्जी से ही उसका विवाह इलाके में रहने वाले मोहम्मद हसन से हुआ है.

किशोरी के परिवार का आरोप है कि बंदूक की नोक पर उसका धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम लड़के से शादी के लिये मजबूर किया गया. परिवार का कहना है कि वह 18 साल की है.

“गवर्नर सरवर ने लाहौर के दारुल अमन में सिख लड़की से मुलाकात की और उसे परिजनों के पास घर भेजने की पूरी कोशिश की लेकिन उसने इनकार कर दिया.”
पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने बताया

उन्होंने कहा कि लड़की ने गवर्नर को बताया कि वह हसन से प्यार करती है और उसने अपनी मर्जी से उससे शादी की. उसने अपनी जान को खतरा बताकर लाहौर से 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब में स्थित अपने घर वापस लौटने से इनकार कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने दस लोगों को हिरासत में लिया

इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने हसन के मित्र अरसलान को भी गिरफ्तार किया था. वह भी मामले में मुख्य आरोपी है और फिलहाल गिरफ्तारी से पूर्व जमानत पर है.

पुलिस ने शनिवार को दस और लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें हसन के रिश्तेदार और दोस्त शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि गवर्नर ने किशोरी से यह तक कहा कि-

“धर्म से बाहर उसकी शादी धार्मिक मुद्दा बन रहा है और ननकाना साहिब में सिखों और मुसलमानों के बीच तनाव है, लेकिन वह नहीं मानी.”

ननकाना साहिब में सिख समुदाय का प्रदर्शन

इससे पहले ननकाना साहिब में सिख समुदाय ने लड़की को वापस उसके परिवार के पास भेजने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पंजाब प्रांत की सरकार ने नाराज सिखों के साथ वार्ता करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है.

कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि ननकाना साहिब में सिख समुदाय ने गुरुद्वारा जन्मस्थान समेत सभी गुरुद्वारों में मुस्लिमों के प्रवेश पर तब तक रोक लगा दी है, जब तक किशोरी अपने परिवार से मिल नहीं जाती और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती.

उच्च स्तरीय कमेटी का गठन

पंजाब पुलिस ने राज्य के कानून मंत्री राजा बशारत के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जिसे हालात शांत करने के लिए ननकाना साहिब भेजा गया है.

यह समिति 30 सदस्यीय समिति से वार्ता करेगी, जिसका गठन इस घटना को लेकर पाकिस्तान के सिख समुदाय ने किया है.पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के महासचिव अमीर सिंह ने बताया कि ननकाना साहिब में हालात काबू में हैं. ‘‘उम्मीद है कि यह मामला सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया जाएगा.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT