advertisement
अफगानिस्तान (Afghanistan) में भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है. रिक्टर पैमाने पर 6.1 की तीव्रता वाले इस भूकंप से अफगानिस्तान में कम से कम 280 लोगों की मौत हुई है. वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. भूकंप से अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में भी बर्बादी हुई है. अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र दक्षिणी पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 44 किमी दूर था.
अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी बख्तार के मुताबिक मंगलवार रात पक्तिका (Paktika) और खोस्त (Paktika) प्रांत में आए भूकंप में अब तक 280 लोगों की मौत हुई है. वहीं 600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों के कहना है कि अगर अफगानिस्तान की केंद्र सरकार से तत्काल मदद नहीं मिलती है तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके पाकिस्तान के भी कई इलाकों में महसूस किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि भूकंप से घर की छत गिर गई, जिससे इस व्यक्ति की मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)