advertisement
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल ( Kabul) मंगलवार को बम धमाके से दहल उठा. पुलिस जिले के दारुल अमन रोड में हुई इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अफगानिस्तान की राजधानी में 3 चश्मदीदों के हवाले से यह जानकारी दी है.
चश्मदीदों ने बताया कि धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजे हबीबिया हाई स्कूल के पास दारुल अमन रोड पर हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गए.
तालिबान सरकार के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सैयद खोस्ती ने बताया है कि दारुल अमन रोड पर एक विस्फोट हुआ है, उन्होंने बताया है कि इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और तलाशी ली जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)