Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तालिबान के खौफ से गिरते-पड़ते भाग रहे लोग, काबुल एयरपोर्ट पर कोहराम

तालिबान के खौफ से गिरते-पड़ते भाग रहे लोग, काबुल एयरपोर्ट पर कोहराम

काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए अमेरिकी फौज ने हवा में गोलियां चलाईं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>काबुल एयरपोर्ट का हाल</p></div>
i

काबुल एयरपोर्ट का हाल

null

advertisement

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर एक बार फिर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है. राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग चुके हैं. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर भी देर रात तालिबान ने कब्जा कर लिया. अब तालिबान के कब्जे के बाद कई लोग अपनी जान बचाने के लिए अफगानिस्तान छोड़ दूसरे देश जाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल है. काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई है.

वहीं अब खबर आ रही है कि काबुल एयरपोर्ट पर गोली चली है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने सूत्रों के मुताबिक कहा है कि सोमवार सुबह काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ थी, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए अमेरिकी फौज ने हवा में गोलियां चलाईं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक काबुल हवाई अड्डे के अंदर कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है. टर्मिनल बिल्डिंग के ठीक बाहर जमीन पर खून से लथपथ शव पड़े हुए हैं. साथ ही कुछ वीडियो सामने आई है जिसमें गोलियों की आवाज साफ सुनी जा सकती है.

एयरपोर्ट पर अफरातफरी

काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हजारों लोगों मौजूद हैं. इस उम्मीद की वो अफगानिस्तान छोड़ किसी सुरक्षित देश पहुंच जाएं.

अफगानिस्तान एयरपोर्ट से सामने आ रही फीटो और वीडियो में भगदड़ जैसे हालात हैं.

Admin

दरअसल, काबुल एयरपोर्ट ही फिलहाल देश से बाहर जाने का एकमात्र रास्ता बचा है. अफगान रेडियो रिपोर्ट्स में कहा गया है कि काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सड़क हजारों लोगों से भरी हुई है जो देश छोड़ने के लिए दौड़ रहे हैं.

यही नहीं हजारों लोग राजधानी के एकमात्र पासपोर्ट ऑफिस के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं, जो यात्रा दस्तावेजों को सुरक्षित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Aug 2021,12:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT