Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफगानिस्तान: कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला, सभी उड़ानें रद्द

अफगानिस्तान: कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला, सभी उड़ानें रद्द

Kandahar Airport पर कम से कम तीन रॉकेट से हमला किया गया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Kandahar Airport पर कम से कम तीन रॉकेट से हमला किया गया</p></div>
i

Kandahar Airport पर कम से कम तीन रॉकेट से हमला किया गया

(प्रतीकात्मक फोटो: AP)

advertisement

अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला हुआ है. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर कम से कम तीन रॉकेट से हमला किया गया. हमला ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान देशभर में अपना आक्रामक अभियान तेज कर रहा है.

एयरपोर्ट प्रमुख मसूद पश्तून ने AFP से कहा, "पिछले रात एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट दागे गए थे और उनमें से दो रनवे पर गिरे."

रॉकेट हमले की वजह से कंधार एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. पश्तून ने कहा कि रनवे को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है और एयरपोर्ट देर रविवार तक दोबारा शुरू हो जाएगा.

काबुल में सिविल एविएशन अथॉरिटी के एक अधिकारी ने रॉकेट हमले की पुष्टि की है.

तालिबान कई हफ्तों से कंधार के बाहरी इलाकों पर हमला कर रहा है. कंधार सामान्य रूप से तालिबान का गढ़ रहा है. हालांकि, लंबे समय से शहरों में अशरफ गनी सरकार का नियंत्रण है. तालिबान हमलों से ये संकेत देना चाहता है कि वो प्रांतीय राजधानी पर कब्जा करने वाला है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई प्रांतीय राजधानी पर हो सकता है कब्जा

कंधार एयरपोर्ट सुरक्षा बलों को लॉजिस्टिक्स और एयर सपोर्ट देने के लिए महत्वपूर्ण है. कंधार अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.

कंधार एयरपोर्ट पर हमला ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान दो और प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा करने के करीब है. ये दो राजधानी हैं- पश्चिम में हेरात और दक्षिण में लश्कर गाह.

अमेरिकी सेना की वापसी के बीच तालिबान का सैन्य अभियान तेज हो गया है. अशरफ गनी सरकार के लिए मुश्किल बढ़ रही है क्योंकि कई इलाकों पर तालिबान का कब्जा हो चुका है.

अमेरिकी इंटेलिजेंस का मानना है कि सेना वापसी के कुछ महीनों के अंदर गनी सरकार गिर सकती है. जून में आई एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया था कि अफगान सरकार अमेरिकी सेना की वापसी के छह महीनों के अंदर गिर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Aug 2021,10:13 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT