advertisement
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद से तालिबान (Taliban) अपनी नर्म और उदार छवि पेश करने की कोशिश में है. बयानों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान अफगान लोगों को आश्वासन दे रहा है कि संगठन बदल चुका है, सबको 'माफ' कर चुका है और वो किसी को निशाना नहीं बनाएगा. हालांकि, उसकी हरकतें इन दावों को झुठला रही हैं. खबर आई है कि तालिबान ने अफगान टीवी चैनल TOLO न्यूज के एक रिपोर्टर की काबुल में पिटाई (taliban beats reporter) की है.
अफगानिस्तान के सबसे बड़े न्यूज चैनल के रिपोर्टर जायर खान याद पर तालिबान ने हमला किया है. याद ने खुद ट्विटर पर घटना की जानकारी दी. जायर ने ट्वीट किया, "तालिबान अपनी आर्मर्ड लैंड क्रूजर में आए और बंदूक की नोक पर मुझे पीटा.
जायर ने बताया कि काबुल के नए शहर में रिपोर्टिंग के दौरान उनके कैमरा, टेक्निकल उपकरण और निजी मोबाइल फोन भी छीन लिया गया. रिपोर्टर ने अपनी मौत की खबरों को गलत बताया.
पिछले महीने अफगानिस्तान में रॉयटर्स के फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई थी. स्पिन बोल्डक इलाके में दानिश की गोली लगने से मौत हो गई थी. कई रिपोर्ट्स का दावा है कि तालिबान ने सिद्दीकी को मारने के बाद उनके शव के साथ बर्बरता भी की थी. तालिबान का कहना है कि उन्हें दानिश के उस इलाके में मौजूद होने की जानकारी नहीं थी.
तालिबान के आने के बाद से ही मीडिया और महिलाओं के बीच डर बढ़ गया है. हालांकि, तालिबान दावा कर रहा है कि महिलाओं को काम करने से नहीं रोका जाएगा और मीडिया अपना काम जारी रख सकता है. लेकिन तालिबान के दुर्व्यवहार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)