advertisement
तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने शुक्रवार, 22 अप्रैल को बताया कि नमाज के दौरान उत्तरी अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक मस्जिद में विस्फोट के बाद बच्चों सहित कम से कम 33 लोग मारे गए. धमाका कुंदुज के इमाम साहिब जिले में मौलवी सिकंदर मस्जिद में हुआ.
जबीहुल्ला मुजाहिद ने ये भी बताया कि 43 लोग इसमें ब्लास्ट में घायल भी हो गए इसमें से अधिकतर छात्र थे.
शुक्रवार को हुए बम धमाकों की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. एपी के हवाले से एक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में एक शिया मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 घायल हो गए.
रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में साईं डोकेन मस्जिद में गुरुवार को विस्फोट हुआ, जब मुस्लिम रमजान के महीने में नमाज अदा कर रहे थे.
तालिबान अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने गुरुवार की बमबारी के आईएस "मास्टरमाइंड" को गिरफ्तार कर लिया है, एएफपी की रिपोर्ट। ISIS ने कुंदुज शहर में गुरुवार को हुए एक और हमले का भी दावा किया, जिसमें चार लोग मारे गए और 18 घायल हो गए।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)